उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लाखों की ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ पुलिसकर्मी, साइबर सेल कर रही मामले की जांच

पुलिस कर्मी के खाते से ढाई लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई है. तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही इस मामले की साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है.

लाखों की ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ पुलिसकर्मी.

By

Published : Aug 28, 2019, 5:21 PM IST

देहरादून: थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत ठाकुरपुर गांव निवासी पुलिसकर्मी के ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. आरोपियों ने पुलिसकर्मी के खाते से तीन किश्तों कें लाखों रुपये उड़ा दिये हैं. पीड़ित का नाम दर्शन सिंह भंडारी है. जो रुड़की में तैनात है.

जानकारी के मुताबिक, कांस्टेबल दर्शन सिंह भंडारी 14 अगस्त को रुड़की से अपने घर देहरादून आए थे. उसी दिन वह प्रेमनगर बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से दो हजार रुपए निकलने की कोशिश की. लेकिन मशीन से रुपए नहीं निकले और खाते से 2 हजार का बैलेंस भी कट गया.

वहीं, बैलेंस कटने के मामले को दर्शन सिंह भंडारी ने तुरंत टोल फ्री नंबर पर फोन करके बैंक को इस संबंध में जानकारी दी. 20 अगस्त को दर्शन सिंह के पास एक व्यक्ति का फोन आया उसने बताया कि उन्होंने जो 2 हजार का ट्रांजेक्शन पूर्ण न होने की शिकायत दर्ज कराई है. वे उसकी जांच कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-कैबिनेट: आबकारी विभाग को लेकर फैसला, इथेनॉल पर टैक्स नहीं, राज्य को करोड़ों का नुकसान

इस दौरान उक्त व्यक्ति ने फोन पर दर्शन सिंह को रकम वापस करने का भरोसा दिलाकर उनसे एटीएम कार्ड नंबर और ओटीप की जानकारी मांग ली. जिसके बाद उनसे खाते से तीर बार ट्रांजेक्शन में ढाई लाख की रकम निकाल ली गई.

वहीं, इस मामले में थाना प्रभारी नरेंद्र गहलावत ने बताया की दर्शन सिंह भंडारी के बेटे की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही इस मामले की साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details