देहरादून: नगर निगम में तैनात होमगार्ड में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. एहतियातन निगम को सैनेटाइज किया जा रहा है. साथ ही काम से आने वाले बाहरी लोगों के लिए निगम को एक दिन के लिए बंद रखा गया है.
पढ़ें-उत्तराखंडः 664 नए केस के साथ 19,235 हुई कोरोना के मरीजों की संख्या, 257 की हो चुकी मौत
गौर हो कि नगर निगम कार्यालय के कर्मचारी और अधिकारियों में कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. सबसे पहले नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद उप नगर आयुक्त के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद पूरे नगर निगम को बंद करके सैनिटाइज किया गया था. वहीं, इस बार नगर निगम में तैनात होमगार्ड की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसे देखते हुए निगम को आम जनता के लिए आज बन्द किया गया है.
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि नगर निगम में तैनात होमगार्ड में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद आज नगर निगम कार्यालय में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. आज कार्यालय आम जनता के लिए बंद रहेगा.