उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून नगर निगम में फिर मिला कोरोना का मरीज, मचा हड़कंप

देहरादून नगर निगम में एक फिर कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. इस बार निगम में तैनात होमगार्ड में संक्रमण पाया गया है. इसे देखते हुए आज निगम को आम लोगों के लिए बंद रखा गया है.

dehradun
देहरादून नगर निगम में करोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 31, 2020, 11:58 AM IST

देहरादून: नगर निगम में तैनात होमगार्ड में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. एहतियातन निगम को सैनेटाइज किया जा रहा है. साथ ही काम से आने वाले बाहरी लोगों के लिए निगम को एक दिन के लिए बंद रखा गया है.

पढ़ें-उत्तराखंडः 664 नए केस के साथ 19,235 हुई कोरोना के मरीजों की संख्या, 257 की हो चुकी मौत

गौर हो कि नगर निगम कार्यालय के कर्मचारी और अधिकारियों में कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. सबसे पहले नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद उप नगर आयुक्त के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद पूरे नगर निगम को बंद करके सैनिटाइज किया गया था. वहीं, इस बार नगर निगम में तैनात होमगार्ड की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसे देखते हुए निगम को आम जनता के लिए आज बन्द किया गया है.

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि नगर निगम में तैनात होमगार्ड में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद आज नगर निगम कार्यालय में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. आज कार्यालय आम जनता के लिए बंद रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details