उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर में कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत - सड़क दुर्घटना विकासनगर

कालसी से चकराता मोटर मार्ग पर देर रात कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. बाइक में दो लोग सवार थे, जिसमें बाइक चालक को मामूली चोटें आई हैं. जबकि दूसरे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

road accident
road accident

By

Published : Mar 27, 2021, 1:24 PM IST

विकासनगर:कालसी से चकराता मोटर मार्ग पर देर रात कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. बाइक में दो लोग सवार थे, जिसमें बाइक चालक को मामूली चोटें आई हैं. जबकि दूसरे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर कालसी पुलिस और 108 मौके पर पहुंची. घायल को 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालसी भेजा गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया. पुलिस ने शव को विकासनगर मोर्चरी भेजा है.

पढ़ें:उत्तराखंड में स्मार्ट पुलिसिंग की ओर एक और कदम, जल्द ही जवानों को मिलेंगे हाईटेक शॉर्ट वेपन

थानाध्यक्ष कालसी गिरीश नेगी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से थाना कालसी में दाखिल किया गया है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है. घटना में बाइक चालक अरविंद पुत्र लबू (35) निवासी ग्राम ओरली थाना चकराता और दूसरा पूरन पुत्र माधो (37) निवासी ग्राम कितरोली तहसील चकराता जनपद देहरादून के हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details