मसूरी: मसूरी-देहरादून मार्ग पर आईटीबीपी कैंप के पास एक पानी का टैंकर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. घटना की सूचना मिलते ही आईटीबीपी और फायर सर्विस के जवानों ने चालक को रेस्क्यू किया. इस हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
पढ़ें:पंचायत चुनाव के बाद प्रधान प्रत्याशी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
इस हादसे में वाहन चालक नावेद (30 वर्ष), निवासी भट्टा गांव, चालक को गंभीर हालत में 108 एंबुलेंस की मदद से मसूरी सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसको देहरादून रेफर किया गया है.
मसूरी कोतवाल भावना कैंथोला ने बताया कि टैंकर मसूरी से भट्टा गांव जा रहा था. उन्होंने बताया कि ब्रेक ना लगने के कारण टैंकर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. वहीं, उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है.