देहरादून:थाना पटेल नगर क्षेत्र में पथरीबाग के पास कार सवार ने स्कूटी सवार दो युवतियों को जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार दोनों युवतियों में से एक युवती की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरी युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया दिया. वहीं, दूसरी घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. इसके साथ ही पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें, छतीसगढ़ के अम्बिकापुर निवासी सेजल अग्रवाल (21) और इशिका अग्रवाल (19) देहरादून के पथरीबाग में रहकर पढ़ाई करती हैं. आज देर शाम दोनों अपनी स्कूटी से पथरीबाग घर जा रही थीं, तभी पीछे आ रही तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सेजल की मौके पर मौत हो गई, जबकि इशिका गम्भीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मोर्चरी भिजवा दिया, जबकि घायल इशिका को 108 के जरिये इलाज के अस्पताल भिजवाया गया है, जहा युवती की हालत गम्भीर बनी हुई है.