देहरादून:थाना कैंट इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक मकान में आग लगने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि, परिजनों की कहने पर जिलाधिकारी के आदेश के बाद शव को बिना पोर्टमार्टम के ही उनके सुपुर्द कर दिया गया.
बता दें कि थाना कैंट को सूचना मिली कि गोविंदगढ़ इलाके में एक मकान में आग लगने से महिला की मौत हो गई है. सूचना मिलने पर थाना कैंट से पुलिस बल मौके पर पहुंची. मृतक महिला के बेटे हरीश प्रसाद ने बताया कि 7 अक्टूबर की रात मां अपने कमरे में सोई हुई थी. हम दूसरे कमरे में सोए हुए थे. रात के समय अचानक मां के कमरे में आग लगने के कारण कमरे में धुआं भर गया. कमरे का दरवाजा खोल कर आग को बुझाया गया. लेकिन तब तक आग की चपेट में आने और दम घुटने से उनकी मौत हो गई.