उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Chardham Yatra: 9 दिनों में 2.47 लाख के पार पहुंचा चारधाम यात्रियों का आंकड़ा, टॉप पर केदारनाथ - चारधाम पहुंचे रिकॉर्ड यात्री

इस बार 22 अप्रैल को उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत हुई, लेकिन शुरुआती चरण में ही चारधाम यात्रा पर पहुंचने वाले यात्री रिकॉर्ड बना रहे हैं. महज 9 दिनों की यात्रा में 2 लाख 47 हजार 236 भक्तों ने चारों धाम के दर्शन कर लिए हैं. वहीं, 1 मई को अकेले केदारनाथ धाम के लिए 30 हजार से ज्यादा यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 30, 2023, 8:42 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा अपने चरम पर है. हर दिनों हजारों की संख्या में श्रद्धालु चारों धाम का दर्शन कर रहे हैं. वहीं, केदारनाथ के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा है. आज 14,273 यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए. वहीं, बदरीनाथ 13,686 भक्त पहुंचे. जबकि गंगोत्री में 5,957 और गंगोत्री में 7,408 यात्रियों ने दर्शन किए.

9 दिन में आंकड़ा 2.47 लाख के पार: उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का आगाज 22 अप्रैल को हो गया. जिसके बाद से चारों धाम आने वाले श्रद्धालु की संख्या हर दिन बढ़ते ही जा रही है. शुरुआती चरण में यात्रियों की संख्या को देखते हुए लग रहा है कि इस पर चारधाम यात्रा सभी रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है. गौरतलब है कि महज 9 दिनों में 2 लाख 47 हजार से ज्यादा यात्रियों ने चारों धाम के दर्शन किए.

केदारनाथ में सबसे ज्यादा यात्री:पिछले कुछ सालों में चारधाम यात्रा में सबसे ज्यादा भक्त बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. इस बार भी चारों धामों में सबसे ज्यादा भक्त केदारधाम पहुंच रहे हैं. आज 14 हजार 273 यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए. जबकि 25 अप्रैल से अब तक 91 हजार 838 यात्री केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें:चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए तीन नोडल अधिकारी नियुक्त, इन अफसरों को मिली जिम्मेदारी

बदरी विशाल के धाम में लगी भीड़:चारों धामों में सबसे अंतिम में भगवान बदरी विशाल के कपाट 27 अप्रैल को खुले हैं. इसके बावजूद बदरीनाथ पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या में कोई कमी नहीं देखी जा रही है. आज 13 हजार 686 भक्तों ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए. जबकि 27 अप्रैल से अभी तक 38 हजार 780 यात्रियों ने बदरीनाथ के दर्शन कर लिए हैं.

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम:चारों धाम में सबसे पहले अक्षय तृतीया पर यानी 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए. इसके साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज हो गया. 22 अप्रैल से लगातार गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में यात्रियों का काफिला पहुंच रहा है. आज 7 हजार 408 भक्तों ने गंगोत्री धाम के दर्शन किए. जबकि 5 हजार 957 श्रद्धालुओं ने गंगोत्री धाम के दर्शन किए. आंकड़ों पर नजर डाले तो 22 अप्रैल से अब तक गंगोत्री धाम पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या 61 हजार 379 हो गई है. वहीं, यमुनोत्री धाम के दर्शन करने वाले भक्तों का आंकड़ा 55 हजार 239 पहुंच चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details