देहरादून: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अन्य मरीजों का दबाव कोरोनेशन और गांधी शताब्दी अस्पताल में देखने को मिल रहा है. शहर के प्रमुख सरकारी अस्पताल कोरोनेशन में मरीजों की बढ़ती भीड़ की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो रहा है. लोगों में जागरूकता की कमी की वजह से मरीज छोटी-मोटी शिकायतें लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं. ऐसे में चिकित्सक भी लोगों से स्वास्थ्य संबंधी छोटी-मोटी शिकायतों को लेकर अस्पताल न आने की अपील कर रहे हैं.
बता दें कि, दून अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल घोषित किए जाने के बाद कोरोनेशन और गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय में मरीजों का अतिरिक्त दबाव बढ़ गया है. इस कारण अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो पा रहा है. अस्पताल में इलाज कराने पहुंच रहे मरीजों की लापरवाही संक्रमण को फैलाने का मुख्य कारण बन सकती है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना होने से चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ के सामने भी संक्रमण का खतरा बना हुआ है. ज्यादातर मरीज अस्पताल की ओपीडी में छोटी-मोटी शिकायतें लेकर पहुंच रहे हैं.
इसके साथ ही डॉक्टरों से बात करते समय मास्क हटाकर अपनी परेशानी बता रहे हैं. हालांकि सर्दी-जुकाम और बुखार जैसी बीमारियों के लिए अस्पताल प्रबंधन ने अलग से फ्लू क्लीनिक बनाया हुआ है, लेकिन अस्पताल की ओपीडी में मरीज एक दूसरे से सटे हुए दिखाई दे रहे हैं.