देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम के बदलते ही कई बीमारियों ने दस्तक दे दी है. इन्हीं में से एक जानलेवा बीमारी डेंगू का कहर भी अब बढ़ने लगा है. देहरादून में डेंगू के मरीजों की संख्या 34 तक पहुंच गई है. बरसात के इस मौसम में आपको भी सतर्क रहने की और जागरूक रहने की जरुरत है. आइए हम आपको बताते हैं कि डेंगू से कैसे बच सकते हैं.
उत्तराखंड में मौसम पूरी तरह से बदला हुआ है. धूप की तपिश की जगह अब बारिश ने ले ली है तो वहीं मैदानी हिस्सों में अभी भी उमस के साथ-साथ बारिश लगातार बनी हुई है और इसी मौसम के चलते मैदानी इलाकों में सैकड़ों बीमारियों के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनने लगी हैं, जिनमें से एक जानलेवा बीमारी डेंगू ने भी अपने पैर फैलाने शुरू कर दिए हैं.
केवल देहरादून जिले में अब तक डेंगू के मरीजों की संख्या 34 तक पहुंच गई है. इस संख्या में पिछले कई महीनों की तुलना में इस आखिरी हफ्ते में तेजी से वृद्धि देखी गई है, जिससे साफ होता है कि अब आपको डेंगू से ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है.
देहरादून सीएमओ डॉ एस के गुप्ता ने बताया कि देहरादून में डेंगू की संख्या 34 तक पहुंच गई है, जिसमें सबसे ज्यादा रायपुर क्षेत्र से मामले सामने आये हैं. डॉ गुप्ता ने बताया कि हमे डेंगू से जागरूक रहने की सबसे ज्यादा जरुरत है, तभी हम डेंगू से दूर रह सकते हैं. अगर सतर्कता के बावजूद भी डेंगू हो जाता है तो जागरूकता के चलते आप उचित इलाज से भी जल्द बेहतरी पा सकते हैं.
डेंगू मच्छर को समझें, घबराएं नहीं