उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस में 1295 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, लगातार पसार रहा पैर - Uttarakhand police corona latest news

उत्तराखंड पुलिस में दिनों-दिन कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. अब तक विभाग में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 1295 हो गई है.

number-of-corona-infected-reached-1295-in-uttarakhand-police
उत्तराखंड पुलिस में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर पहुंची 1295

By

Published : Sep 30, 2020, 7:17 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,295 पहुंच चुकी है. अभी तक 838 पुलिसकर्मी उपचार के बाद स्वस्थ होकर ड्यूटी पर वापस लौट चुके हैं. वहीं, राज्यभर में एसपी रैंक से ऊपर तीन ऑफिसर अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि एडिशनल एसपी के तौर पर 15 अधिकारी अभी तक कोरोना संक्रमित हैं. वहीं, प्रदेश भर में 216 सब-इंस्पेक्टर के अलावा 1061 पुलिस जवान वर्तमान समय में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

अनलॉक के दौर में पुलिस विभाग में तेजी से संक्रमण फैला है. अभी तक पुलिस विभाग में 12,396 पुलिस कर्मियों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है.

जिलेवार कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की सूची

जिला संक्रमितों की संख्या
हरिद्वार 233
उधम सिंह नगर 192
नैनीताल 131
उत्तरकाशी 69
टिहरी 41
रुद्रप्रयाग 11
चमोली 24
पौड़ी 42
देहरादून 62
अल्मोड़ा 55
बागेश्वर 32
चंपावत 27
पिथौरागढ़ 23
जीआरपी 8
एसडीआरएफ 65
पीएसी 40वीं वाहनी 65
पीटीसी 7
आईआरबी द्वितीय 34
पीएसी 31वीं बटालियन 5
पीएसी 46 वीं वाहिनी 57
आईआरबी प्रथम 66
कुल 1295

क्वारंटीन पुलिसकर्मियों की संख्या
अनलॉक के दौर में संवेदन और अतिसंवेदनशील स्थानों पर ड्यूटी करने वाले 5186 पुलिसकर्मियों को अब तक एहतियातन क्वॉरेंटाइन किया जा चुका है. जबकि 4617 पुलिसकर्मी तय समय अवधि पूरी कर वापस ड्यूटी पर लौट चुके हैं.

कंटेनमेंट जोन की स्थिति

वर्तमान समय में प्रदेश भर में 222 कंटेनमेंट जोन घोषित कर उन्हें सील किया गया है. हरिद्वार जिले में सबसे अधिक 107 कंटेनमेंट जोन हैं, जबकि दूसरे नंबर पर देहरादून है जहां 62 कंटेनमेंट जोन सील हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details