उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NSUI छात्रसंघ चुनाव न कराने से नाराज, उच्च शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला - demand of conduct student election at bageshwar

बागेश्वर में छात्र-छात्राओं ने छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर महाविद्यालय परिसर में उच्च शिक्षा मंत्री और प्राचार्य का पुतला दहन कर रोष जताया.

burns effigy of higher education minister dhan singh rawat
उच्च शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला

By

Published : Nov 17, 2021, 6:20 PM IST

बागेश्वर: महाविद्यालय में दो साल से अधिक का समय बीत जाने का बावजूद भी छात्रसंघ चुनाव नहीं हुआ है. ऐसे में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में इसे लेकर खासी नाराजगी है. लिहाजा, आज आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर महाविद्यालय परिसर में उच्च शिक्षा मंत्री और प्राचार्य का पुतला दहन कर रोष जताया. साथ ही जल्द छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.

एनएसयूआई (NSUI) के जिलाध्यक्ष गोकुल परिहार के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और प्राचार्य डॉ. अंजू अग्रवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि लंबा समय बीतने के बाद भी छात्रसंघ चुनाव कराने की कवायद नहीं हो रही है. कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद जब महाविद्यालय का संचालन पूर्व की भांति हो रहा, तो चुनाव भी संपन्न कराए जाने चाहिए.

पढ़ें-छात्र संघ चुनाव का कांग्रेसियों ने किया समर्थन, विरोध में गांधी पार्क में रखा मौन व्रत

वहीं, इस मौके पर छात्रों ने अधिकांश समय प्राचार्य के महाविद्यालय में नहीं होने पर भी नाराजगी जताई और छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका. छात्रों ने कहा कि प्राचार्य भी महाविद्यालय में नियमित नहीं रहती हैं. जिसके कारण छात्रों के कार्य प्रभावित होते हैं. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव नहीं कराये गए तो वह आंदोलन को मजबूर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details