उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव के लिए NSUI ने की प्रत्याशियों की घोषणा, छात्रों में दिखा उत्साह - छात्र संघ चुनाव

कोरोना काल के दो साल बाद छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों में उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, छात्र संघ चुनाव को लेकर एनएसयूआई ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बता दें कि छात्र संघ चुनाव को लेकर 24 दिसंबर को ही मतदान, मतगणना और शपथ ग्रहण होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 16, 2022, 5:45 PM IST

Updated : Dec 16, 2022, 10:35 PM IST

NSUI ने की प्रत्याशियों की घोषणा

देहरादून: नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (National Student Union of India) ने छात्र संघ चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा (candidates announced for student union elections) कर दी है. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में एनएसयूआई प्रभारी अक्षय लाखड़ा ने छात्र संघ चुनाव प्रत्याशियों की घोषणा की. वही, डीएवी पीजी कॉलेज के अध्यक्ष पद के लिए अंकित बिष्ट को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है.

इसके साथ ही डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून (DAV PG College Dehradun) में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए प्रज्वल शर्मा को चुना गया है. वहीं एनएसयूआई ने डीबीएस पीजी कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए अरुण टम्टा को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है. जबकि एमकेपी पीजी कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए बुशरा अंसारी, उपाध्यक्ष के लिए कंचन, कोषाध्यक्ष पद के लिए वैशाली पाल, महासचिव पद के लिए ऐश्वर्या चौहान और सह सचिव के लिए चिरजोत कौर के अलावा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए हर्षिता सिंह को अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है.

वहीं, एनएसयूआई ने राजकीय स्नातकोत्तर विश्वविद्यालय मालदेवता रायपुर में अध्यक्ष पद पर शशांक सिंह, उपाध्यक्ष राहुल नेगी, कोषाध्यक्ष शिवानी भंडारी, सह सचिव श्रेया शर्मा और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए पवन मंडोली को प्रत्याशी घोषित किया है. बता दें कि कोरोना काल में दो साल से छात्रसंघ नहीं हुए थे. जिसके बाद इस साल होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों में उत्साह देखने को मिल रहा है. 24 दिसंबर को प्रदेश भर के सभी विश्वविद्यालयों में छात्र संघ के चुनाव होंगे.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में विजय दिवस पर सैनिकों को किया गया सम्मानित, करन माहरा ने पराक्रम का किया जिक्र

वही डीएवी पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव का डंका बज गया है. कॉलेज प्रशासन ने चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है. आज से कॉलेज में नामांकन पत्रों की बिक्री भी शुरू हो गई है. जहां एक तरफ छात्र प्रत्याशी प्रचार में लग गए हैं. वहीं, कॉलेज प्रशासन ने भी व्यवस्था दुरुस्त कर ली है. मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफेसर आरके शर्मा ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस प्रशासन को पत्र भेजा जा चुका है.

इस बार छात्र संघ के चुनाव में एक ही दिन 24 दिसंबर को मतदान, मतगणना और शपथ ग्रहण होगा. छात्र संघ चुनाव के लिए 17 दिसंबर सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक नामांकन होंगे. शाम को नामांकन सूची जारी की जाएगी. 19 दिसंबर को प्रत्याशियों को नाम वापसी का मौका दिया जाएगा. 19 दिसंबर को ही प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी और 24 दिसंबर को सुबह 8:30 से दोपहर 1:30 बजे तक मतदान होगा. उसके मतगणना और बाद शपथ ग्रहण किया जाएगा.

यह चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष, वीवी प्रतिनिधि और कार्यकारिणी के 6 सदस्यों के लिए होगा. मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफेसर आरके शर्मा ने बताया कि छात्र संघ के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. साथ ही मतदान के दिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी को पत्र भेज दिया जान गया है और 24 दिसंबर को पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा.

Last Updated : Dec 16, 2022, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details