देहरादून:उत्तराखंड सिनेमा को बढ़ावा देने का प्रयास जारी हैं. उत्तराखंड की फिल्मों और वेब सीरीज को OTT प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित करने का फैसला लिया है. उत्तराखंड में इस प्लेटफॉर्म को VOD के नाम से जाना जाएगा. उत्तराखंड फिल्म जगत से जुड़े लोगों का कहना है कि अब एक अलग क्रांति के साथ प्रदेश की संस्कृति और परंपरा को पर्दे पर दिखाया जाएगा. बता दें कि, उत्तराखंडी सिनेमा को आगे बढ़ाने के लिए अम्बे सिने हाउस प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की गई है. जिसे OTT प्लेटफॉर्म पर अम्बे सिने के नाम से बनाने का निश्चय किया गया हैं. प्लेटफॉर्म बनकर तैयार है और जल्द ही ये आम लोगों के सामने होगा.
उत्तराखंड फिल्म जगत के निर्देशक अनुज जोशी ने बताया की आज नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, हॉटस्टार या सोनी लाइव जैसे वीडियो OTT प्लेटफॉर्म ने जहां भारतीय मनोरंजन उद्योग की दशा और दिशा बदल दी है, वहीं उत्तराखंड के अब तक घाटे में चल रहे सिनेमा उद्योग को प्राणवायु देने के लिए इसी तरह के एक अदद VOD प्लेटफॉर्म की आवश्यकता थी. इस मकसद के लिए उत्तराखंड के एक प्रवासी उद्योगपति हर्षपाल सिंह चौधरी आगे आए और अपनी लोकभाषा व संस्कृति में अपना योगदान देने के लिए उन्होंने उत्तराखंडी सिनेमा के कुछ प्रतिष्ठित निर्माता-निर्देशकों के साथ मिलकर अम्बे सिने हाउस प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना कर एक OTT प्लेटफॉर्म अम्बे सिने के नाम से बनाने का निश्चय किया. अब वह प्लेटफॉर्म बनकर तैयार है और जल्द ही ये आम लोगों के सामने होगा.