देहरादून:नगर निगम में हाउस टैक्स जमा करने के लिए लोगों को अब लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी. इसके लिए नगर निगम ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. जिससे लोग घर बैठे हाउस टैक्स जमा कर सकेंगे. फिलहाल यह नई प्रक्रिया 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही है.
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि इस ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए काफी समय से प्रयास किया जा रहा था. फिलहाल लोग अब आसानी से हाउस टैक्स को बैंक मोबाइल एप के जरिए जमा कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि नगर निगम की बैठक में सभी बैंको के प्रस्ताव लिए गए थे. जिसके बाद नगर निगम ने IndusInd Bank के साथ करार किया है.