उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना: रविवार को मसूरी में नहीं मिला एक भी संक्रमित, 6 मरीज हुए स्वस्थ - लेटेस्ट कोरोना न्यूज

मसूरी में रविवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज में नहीं मिला है. इसके साथ ही 20 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है.

Mussoorie corona update
Mussoorie corona update

By

Published : May 30, 2021, 9:51 PM IST

मसूरी:कोरोना संक्रमण को लेकर अच्छी खबर है. यहां रविवार को एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है. रविवार को मसूरी में 93 कोरोना के टेस्ट किए गए हैं. जिसमें आरटीपीसीआर 40 और एंटीजन के 53 टेस्ट किए गए. टेस्ट में कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया. रविवार को 1 कंटेनमेंट जोन को मुक्त किया गया और मसूरी में रविवार को 6 कंटेनमेंट जोन एक्टिव हैं.

जरूरतमंदों को राशन वितरण.

मसूरी में 20 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है. 6 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. एसडीएम मसूरी ने बताया कि मसूरी नगर क्षेत्र के अंतर्गत आरटीपीसीआर एवं रैपिड एटीजन की फील्ड टेस्टिंग और से उपर वैक्सीनेशन का साप्ताहिक प्लान बनाया गया है, जिसके तहत 30 मई को झड़ीपानी, 31 मई को घंटाघर, बैकरी हिल, नगरपालिका, 1 जून को गुरुनानक स्कूल, काला स्कूल, चंडाल गड़ी व 2 जून को किक्रेग, सपेरा बस्ती, 12 कैंची में आयोजित होगा.

राशन वितरण.

पढ़ें- बाबा रामदेव के पतंजलि में होता है महंगा इलाज, मरीजों से लिए जाते हैं इतने रुपए

राशन वितरण

सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल ने मसूरी के हुसैनगंज सहित विभिन्न क्षेत्रों में करीब 200 से अधिक लोगों को राशन वितरित किया. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण में किसी के पास काम नहीं है. सभी घरों में बैठे हैं. ऐसे में वह घर-घर जाकर जरूरतमंदों को राशन वितरित कर रहे हैं.

पालिकाध्यक्ष ने 250 लोगों को वितरित की राशन किट

कोरोना संक्रमण में सबसे अधिक मार गरीबों, छोटे व्यापारियों, पटरी वालों, रिक्श श्रमिकों सहित मजूदरों पर पड़ी है, जिनकी मदद को नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता निस्वार्थ भाव से आगे आकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में उन्हें राशन उपलब्ध करा रहे हैं. झूलाघर शहीद स्थल सहित धोबीघाट, मसूरी झील, पटरी वालों सहित मजदूरों को 250 से अधिक राशन किट वितरित किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details