उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाकुंभ: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, उत्तर रेलवे ने मुख्यालय से मांगी 8 अतिरिक्त ट्रेन - हरिद्वार-लक्सर रेलवे

कुछ ही समय में हरिद्वार महाकुंभ का आगाज होने वाला है. ऐसे में रेलवे भी अपनी तैयारियों में जुटा है. उत्तर रेलवे ने मुख्यालय की ओर से रेलवे बोर्ड को 8 ट्रेनों के संचालन के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, जिससे यात्रियों को कुंभ के दौरान राहत मिल सकती है.

dehradun Railway Station
dehradun Railway Station

By

Published : Jan 5, 2021, 3:48 PM IST

देहरादून:कुंभ यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. उत्तर रेलवे ने मुख्यालय की ओर से रेलवे बोर्ड को 8 ट्रेनों के संचालन के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. अगर इन 8 ट्रेनों को अनुमति मिल जाती है तो 11 जनवरी से 30 अप्रैल तक ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा. बता दें, कोरोना काल के चलते ट्रेनों का संचालन पिछले 22 मार्च के बाद से ही बंद है. वर्तमान में देहरादून रेलवे स्टेशन से 6 ट्रेनों का ही संचालन हो रहा है.

उत्तर रेलवे मुख्यालय की ओर से आगामी महाकुंभ के मद्देनजर 8 ट्रेनें

  1. उपासना एक्सप्रेस (देहरादून-हावड़ा).
  2. लाहौरी एक्सप्रेस (देहरादून-अमृतसर).
  3. जनता एक्सप्रेस (देहरादून-वाराणसी).
  4. काठगोदाम एक्सप्रेस (देहरादून-काठगोदाम).
  5. लिंक एक्सप्रेस (देहरादून-प्रयागराज).
  6. उज्जैनी एक्सप्रेस (देहरादून-उज्जैन).
  7. ओखा एक्सप्रेस (देहरादून-ओखा).
  8. इंदौरी एक्सप्रेस (देहरादून-इंदौर).

रेलवे बोर्ड इन ट्रेनों का संचालन दे देता है, तो 11 जनवरी से 30 अप्रैल तक संचालित की जाएगी. साथ ही महाकुंभ आने वाले यात्रियों के लिए रेलवे मंडल मुख्यालय की ओर से ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का भी प्रस्ताव भेजा गया है. देहरादून से संचालित होने वाली सभी ट्रेनों में 18 कोच लगाए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है.

देहरादून रेलवे अधीक्षक एसडी डोभाल ने बताया कि आगामी हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ को देखते हुए उत्तर रेलवे मुख्यालय की ओर से रेलवे बोर्ड को 8 ट्रेनों के लिए 11 जनवरी से 30 अप्रैल तक कि अनुमति मांगी गई है. ट्रेनों के संचालन हो जाने से भारी संख्या में आने वाले यात्रियों को राहत मिल जाएगी.

पढ़ें- कोविड-19 से जंग जीतने के बाद सीएम त्रिवेंद्र ने कामकाज किया शुरू, लंबित फाइलों का किया निस्तारण

काम पूरा होने पर 8 जनवरी से शुरू होगा रद्द इन ट्रेनों का संचालन

हरिद्वार और लक्सर रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण कार्यों के चलते रेलवे बोर्ड और उत्तर रेलवे ने देहरादून रेलवे स्टेशन से 5 ट्रेनों को 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक संचालन में रोक लगा दी गई थी, लेकिन काम पूरा नहीं होने के कारण इन ट्रेनों संचालन और दो दिन के लिए रोक लगा दी गई है. अब इन ट्रेनों का संचालन 8 जनवरी से होगा. रेलवे अधीक्षक की माने तो जिन यात्रियों ने इस अवधि में यात्रा के लिए टिकट करा रखी है, तो उनको टिकट रद्द करने पर पूरे रुपय वापस किये जायेंगे. साथ ही 8 जनवरी से पांचों ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.

देहरादून रेलवे अधीक्षक एसडी डोभाल ने बताया ने बताया कि हरिद्वार और एकड़ रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण कार्यों के चलते काम पूरा नही होने के कारण रेलवे बोर्ड और उत्तर रेलवे ने 5 ट्रेनों के संचालन पर दो दिन बढ़ा कर रोक लगा दी है. अगर काम पूरा हो जाता तो इन ट्रेनों का संचालन 6 जनवरी से शुरू हो जाता था. साथ ही जिन यात्रियों को ने रद्द हुई ट्रेनों में इस अवधि में यात्रा के लिय टिकट कराई है तो उनके पूरे रुपए वापस किये जायेंगे.

इन ट्रेनों पर लगाई गई थी रोक

  1. देहरादून - नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस.
  2. देहरादून- काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस.
  3. देहरादून- प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस.
  4. देहरादून- गोरखपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस.
  5. देहरादून- मुजफ्फरपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस.

ABOUT THE AUTHOR

...view details