उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड को मिलने जा रही पहली Vande Bharat Express, देहरादून से दिल्ली के बीच दौड़ेगी

देहरादून से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन होने जा रहा है. जिसे लेकर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने देहरादून रेलवे स्टेशन का जायजा लिया. इसके अलावा उन्होंने डोईवाला रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया. हालांकि, अभी तक वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन को लेकर तारीख का ऐलान नहीं हुआ है.

Vande Bharat Express
दिल्ली और देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस

By

Published : May 18, 2023, 4:33 PM IST

Updated : May 18, 2023, 4:55 PM IST

देहरादून से दिल्ली के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस.

देहरादूनः दिल्ली और देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन होने जा रहा है. जिसको लेकर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी देहरादून पहुंचे. जहां उन्होंने देहरादून रेलवे स्टेशन से लेकर डोईवाला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से देहरादून रेलवे स्टेशन के मौजूदा हालतों पर भी चर्चा की. साथ ही ट्रेन की रूपरेखा, समय सीमा समेत अन्य शेड्यूल के बारे में जाना.

बताया जा रहा है कि जल्द ही देहरादून से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू किया जा सकता है. हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे. बता दें कि देहरादून से चलने वाली ट्रेनों के स्पीड चीला कॉरिडोर में 40 किलोमीटर प्रति घंटा होती है. जिस पर महाप्रबंधक का कहना है कि अगले आदेश तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड भी 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रहेगी.

हालांकि, आज निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक चौधुरी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की तारीख का खुलासा नहीं किया है. बल्कि, आदेश आने के बाद ही जानकारी दी जाएगी. साथ ही बताया जा रहा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस के देहरादून से चलने का समय सुबह 5:30 निर्धारित किया गया है. ट्रेन को एक नंबर प्लेटफार्म से रवाना किया जाएगा, लेकिन इस पूरी जानकारी की अधिकारी पुष्टि साफ तौर से नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःईटीवी भारत से बच्चे बोले, ओडिशा में वंदे भारत ट्रेन को लेकर पीएम मोदी का थैंक्यू

उत्तर रेलवे महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने बताया कि निरीक्षण करना एक रूटीन का काम है. जिसके तहत रेल सुरक्षा, रेलवे पटरियों समेत अन्य संसाधनों में कोई कमी न आए, ताकि रेल से सफर करने वाले यात्रियों को कोई परेशानी न हो. इसकी जांच की जाती है. उन्होंने देहरादून और दिल्ली के बीच चलने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस के बारे में भी जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. जल्द ही ट्रेन की समय सारणी समेत अन्य शेड्यूल को भी जारी कर दिया जाएगा. भौगोलिक दृष्टि को देखते हुए इसकी स्पीड भी निर्धारित की जाएगी. हालांकि, उन्होंने ये भी बताया कि 8 से 10 दिनों के नोटिस पीरियड में वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. अभी वंदे भारत ट्रेन देहरादून से दिल्ली के लिए प्रस्तावित है. इसको लेकर देहरादून रेलवे स्टेशन पर लगातार काम चल रहा है.

वंदे भारत एक्सप्रेस की खासियतःवंदे भारत ट्रेन महज 52 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित है. इसमें स्वचालित दरवाजे हैं. इसके अलावा इसकी कुर्सी को 180 डिग्री तक रोटेट किया जा सकता है. ट्रेन में जीपीएस आधारित इंफॉर्मेशन सिस्टम, सीसीटीवी समेत वैक्यूम टॉयलेट लगाए गए हैं.

Last Updated : May 18, 2023, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details