विकासनगर: कालसी ब्लॉक का कोटी कॉलोनी लगभग 50 से 60 गांवों का केंद्र बिंदु है, बावजूद इसके यहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं की कोई व्यवस्था सरकार और विभाग द्वारा नहीं की गई है. बता दें कि क्षेत्र में कोटी देव द्वारा निर्मित एक चिकित्सालय बंद पड़ा है.
ग्रामीणों का कहना है कि कई वर्षों पूर्व सिंचाई विभाग द्वारा इसे संचालित किया जाता रहा था लेकिन अब यह चिकित्सालय बंद पड़ा है. ग्रामीणों द्वारा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार को कोटी कॉलोनी में अस्पताल खोलने की मांग की गई थी. अस्पताल खोलने की मांग के बाद आनन-फानन में कोटी कॉलोनी में डॉक्टर की तैनाती दर्शाई गई, लेकिन तैनाती नहीं हुई
यह भी पढ़ें-सावधान! नैनीताल में एटीएम कार्ड क्लोनिंग गिरोह फिर से सक्रिय, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैकर्स
कोटी गांव निवासी खजान सिंह ने बताया कि कोटी कॉलोनी में एक अस्पताल तो है, लेकिन अभी तक वहां कोई भी स्टाफ नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर वहां स्टाफ होता तो उन्हें विकासनगर की दौड़ नहीं लगानी पड़ती. उन्होंने बताया कि पैर में इन्फेक्शन होने के कारण उन्हें 23 दिनों तक विकासनगर में ही रहना पड़ा, वहीं इलाज कराना पड़ा. आगे खजान सिंह कहते है कि वर्तमान में एक पट्टी कराने के लिए प्राइवेट अस्पतालों में डेढ़ सौ रुपया खर्च करना पड़ रहा है. किसी की उंगली भी हल्की सी कट जाए तो पट्टी कराने के लिए 45 किलोमीटर दूर विकासनगर की दौड़ लगाने को विवश होना पड़ रहा है.