उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मॉनसून सत्र: उत्तराखंड विधानसभा में पत्रकारों की NO ENTRY! - उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र

23 सितंबर से होने वाले मॉनसून सत्र के दौरान दीर्घा और पत्रकार दीर्घा में विधायकों के बैठने के कारण सदन में पत्रकारों के प्रवेश पर रोक लगाई जा सकती है.

Uttarakhand Legislative Assembly
उत्तराखंड विधानसभा

By

Published : Aug 28, 2020, 6:13 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 6:41 PM IST

देहरादून: 23 सितंबर से होने वाले मॉनसून सत्र के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के चलते दर्शक दीर्घा और पत्रकार दीर्घा में भी विधायकों को बैठाया जा सकता है. जिस वजह से विधानसभा में पत्रकारों के प्रवेश पर मनाही भी हो सकती है. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के मुताबिक, विधानसभा भवन में जगह की कमी होने के चलते सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के लिए व्यवस्थाओं में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं.

उत्तराखंड विधानसभा में पत्रकारों को NO ENTRY!

इसके लिए विधानसभा में मौजूद अतिरिक्त स्थान का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसमें दर्शक दीर्घा और पत्रकार दीर्घा शामिल है. ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर विधायक दर्शक और पत्रकार दीर्घा में बैठेंगे, तो निश्चित तौर से पत्रकारों को सदन में प्रवेश मिलना मुश्किल हो सकता है.

ये भी पढ़ें:'ऑपरेशन एंबुलेंस' का CM त्रिवेंद्र ने लिया संज्ञान, दोषियों पर कार्रवाई के आदेश

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कोरोना की चलते परिस्थितियां बदली हुई हैं. ऐसे में सभी से सहयोग की उम्मीद की है. उन्होंने कहा है कि वह माननीय विधायकों और पत्रकारों से इस विशेष परिस्थिति में सहयोग की अपेक्षा करते हैं, ताकि चीजें सुचारू रूप से चलती रहीं.

Last Updated : Aug 28, 2020, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details