उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड नर्सेज एसोसिएशन ने सामूहिक अवकाश के फैसले को लिया वापस

उत्तराखंड नर्स एसोसिएशन ने 21 तारीख को सामूहिक अवकाश के फैसले को वापस ले लिया है.

no-decision-has-been-made-yet-on-the-demands-of-uttarakhand-nurses-association
सामूहिक अवकाश पर अड़ा उत्तराखंड नर्सेज एसोसिएशन

By

Published : Sep 19, 2020, 5:22 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 11:04 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड नर्सेज एसोसिएशन ने 21 सितंबर को सामूहिक अवकाश पर जाने का फैसला वापस लिया है. हालांकि कि नर्सेज एसोसिएशन ने 30 सितंबर को कार्य बहिष्कार के फैसले को यथावत जारी रखने का फैसला किया है.

कोरोना के चलते नर्सों ने अपनी मांगों को लेकर जारी सामूहिक अवकाश के फैसले को फिलहाल स्थगित कर दिया है. इससे पहले नर्स एसोसिएशन ने अधिकारियों से कई दौर की बातचीत की है. मगर फिर भी कोई अंतिम निर्णय नहीं हो पाया था.

पढ़ें-चारधाम ऑल वेदर रोड पर राजनीति, कांग्रेस का सरकार पर निशाना

बता दें कि नर्स एसोशिएशन की मांग 1 दिन के वेतन में कटौती न करने, नर्सों की स्थायी भर्ती करने, नर्सों की पदोन्नति और फार्मासिस्ट से अधिक वेतन देने की है. कोविड-19 के इस कठिन दौर में न केवल नर्सें ही नहीं बल्कि चिकित्सकों ने भी सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की है. चिकित्सकों ने भी बुधवार से ओपीडी का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. डॉक्टर्स की मानें तो सरकार अब तक 2 कैबिनेट बैैठक कर चुकी है लेकिन उनकी मांगों को लेकर इस पर कोई विचार नहीं किया गया.

Last Updated : Sep 19, 2020, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details