नितिन गडकरी ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जाना उत्तराखंड के ट्रांसपोर्ट का हाल - Nitin Gadkari video conferencing
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सड़क परिवहन और ट्रांसपोर्ट को लेकर समीक्षा बैठक की. जिसमें कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और यशपाल आर्य सहित अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश समेत तमाम अधिकारियों ने भाग लिया.
देहरादून:केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देश के सभी राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सड़क परिवहन और ट्रांसपोर्ट को लेकर समीक्षा बैठक की. इसी कड़ी में उत्तराखंड से कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और यशपाल आर्य सहित शासन के कई बड़े अधिकारी इस बैठक का हिस्सा बने. इस बैठक में प्रदेश के तमाम मुद्दों को केंद्र के सामने रखा गया.
बता दें कि, उत्तराखंड सचिवालय में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और यशपाल आर्य सहित अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश और सड़क एवं परिवहन विभाग के तमाम वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की वीडियो कॉन्फ्रेंस में भाग लिया. बैठक में शामिल तमाम अधिकारियों ने लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में सड़क और परिवहन विभाग से जुड़ी तमाम समस्याओं को केंद्रीय मंत्री के सामने रखा.
कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि उन्होंने केंद्र को प्रदेश में चारधाम, ऑल वेदर रोड और सभी राष्ट्रीय राजमार्गों के काम यथासंभव शुरू होने की जानकारी दी. साथ ही आगे की कार्रवाई में आ रही कुछ समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया. उन्होंने बताया कि देश में खनन की अनुमति दे दी गई है लेकिन लोहा, सीमेंट, स्टील सहित तमाम इस तरह के निर्माण सामग्री हैं जो कि प्रदेश के बाहर से आनी है उनको लाने को लेकर अनुमति मांगी गई है.