उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में दौड़ेगी मोनो रेल, HRD मंत्री निशंक ने प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश

एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने राजधानी दून के सभागार में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक ली. साथ ही कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की.

dehradun
निशंक ने जिला विकास समन्वय समिति की ली बैठक

By

Published : Feb 29, 2020, 8:12 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 8:50 AM IST

देहरादून: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार को जिला विकास समन्वय समिति की बैठक ली. देहरादून राजपुर रोड वन मुख्यालय के मंथन सभागार में हुई बैठक में उन्होंने कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की. इसके साथ ही राजधानी देहरादून में मोनो रेल चलाने को लेकर प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए. साथ ही निशंक ने अंग्रेजी में प्रेजेंटेशन दिखाए जाने पर नाराजगी जाहिर की.

निशंक ने जिला विकास समन्वय समिति की ली बैठक

जिला विकास समन्वय समिति की बैठक में सांसद और केंद्रीय मंत्री निशंक ने एनएचएम के तहत पैसा न खर्च कर पाने पर सीएमओ को फटकार लगाई. इसके अलावा उन्होंने स्मार्ट सिटी, पीएम आवास योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, दीनदयाल ग्रामीण कौशल विकास योजनाएं, सर्व शिक्षा अभियान, मिड-डे मील योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना, उज्ज्वला योजना समेत केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं और अभियानों की समीक्षा की. साथ ही योजनाओं पर तेजी से काम करते हुए उन्हें समय पर पूरा करने के भी निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें:दिव्यांग खिलाड़ी पूजा की बड़ी उड़ान, विदेशों में गाड़े सफलता के झंडे

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश चंद्र पोखरियाल निशंक ने अधिकारियों को देहरादून में आईएसबीटी से राजपुर तक मोनो रेल चलाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सीडीओ को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के कार्यों को पूरा करने के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए.

देहरादून जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अगली बैठक मई में होगी. वहीं, बैठक के दौरान प्रेजेंटेशन अंग्रेजी में दिखाए जाने पर निशंक ने नाराजगी जताई और अगली बैठक में प्रेजेंटेशन हिंदी में दिखाने के निर्देश दिए.

Last Updated : Feb 29, 2020, 8:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details