उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेंगलुरु मिराज हादसा: शहीद पायलट सिद्धार्थ के परिवार से मिलने देहरादून पहुंचीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण - पायलट सिद्धार्थ नेगी

बता दें कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह अपने विशेष चॉपर से करीब 11:30 बजे दून पहुंची थी. जिसके बाद वह देहरादून के पंडितवाड़ी में शहीद सिद्धार्थ नेगी के परिजनों से मिली. इस मौके पर उन्होंने शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए अपनी संवेदना जताई

Breaking News

By

Published : Feb 5, 2019, 1:10 PM IST

देहरादून:देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण आज देहरादून पहुंच चुकी हैं. वे यहां बेंगलुरु में प्लेन क्रैश में शहीद पायलट सिद्धार्थ नेगी के परिजनों से मिलने आईं हैं. वहीं, रक्षा मंत्री के देहरादून आगमन पर उत्तराखंड पुलिस ने उनकी सुरक्षा के लिए क्षेत्र में भारी पुलिसबल तैनात कर रखा है.

शहीद के परिजनों से मिलने दून पहुंचीं रक्षा मंत्री.

पढ़ें-आल्पस कर्मियों को कांग्रेस का मिला समर्थन, कुंजवाल और माहरा ने श्रमिकों के साथ निकाला मार्च

बता दें कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह अपने विशेष चॉपर से करीब 11:30 बजे दून पहुंची थी. जिसके बाद वह देहरादून के पंडितवाड़ी में शहीद सिद्धार्थ नेगी के परिजनों से मिली. इस मौके पर उन्होंने शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए अपनी संवेदना जताई. जानकारी के अनुसार वह इसके बाद सीएम आवास के लिए निकलेंगी. जहां वह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात करेंगी.

कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार वायुसेना के मिराज-2000 लड़ाकू विमान ने बेंगलुरु स्थित एचएएल (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) की हवाई पट्‌टी से उड़ान भरी थी. लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद सुबह करीब 10.30 पर यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें दो पायलटों की मौत हो गई थी. जिसमें देहरादून का स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी भी था.

हादसे के दिन था शहीद का जन्मदिन
मिराज-2000 विमान हादसे में शहीद पायलट सिद्धार्थ नेगी का पूरा परिवार देहरादून के पंडितवाड़ी में रहता हैं. सिद्धार्थ ने बारहवीं तक की शिक्षा दीक्षा गढ़ी कैंट स्थित Seven Oaks School से हुई थी. इनके पिता बलवीर सिंह नेगी सीबीसीआईडी से रिटायर होकर फिलहाल देहरादून स्थित एक यूनिवर्सिटी में प्रशासनिक अधिकारी के रूप कार्यरत हैं. शहीद सिद्धार्थ की शादी ढाई साल पहले ही हुई थी और उनकी पत्नी भी एयरफोर्स में कार्यरत हैं. जिस दिन यह हादसा हुआ था उस दिन सिद्धार्थ का जन्मदिन भी था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details