उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: स्कूल के कार्यक्रम में मेयर और राज्यमंत्री पहुंचे, दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ - मसूरी न्यूज

मसूरी निर्मला इंटर कॉलेज में वार्षिक उत्सव मनाया गया. जिसका शुभारंभ देहरादून नगर निगम के मेयर और राज्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित करते हुए किया.

school program
स्कूल कार्यक्रम

By

Published : Dec 15, 2019, 7:05 PM IST

मसूरी: निर्मला इंटर कॉलेज बर्लोगंज का वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ देहरादून नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा और राज्यमंत्री जितेंद्र रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, लघु नाटक पर आधारित कार्यक्रम और साथ ही प्लास्टिक मुक्त उत्तराखंड एवं स्वच्छ भारत पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

निर्मला इंटर कॉलेज में वार्षिक उत्सव मनाया गया.

इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील उनियाल गामा ने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए.और प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए सभी लोगों को जागरूक करना चाहिए. जिससे प्लास्टिक को पूरी तरह हटाया जा सके. उन्होंने कहा कि देहरादून निगम लगातार शहर को स्मार्ट सिटी बनाए जाने को लेकर काम कर रहा है, और आने वाले सालों में देहरादून की तस्वीर अलग ही होगी. उन्होंने बच्चों से कहा कि प्लास्टिक का उपयोग ना करें.

उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा नागरिकता बिल में संशोधन किया गया है. जिससे देश की जनता को भारी लाभ मिलेगा, वहीं उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राहुल गांधी क्या कह रहे हैं उनको खुद स्वया नहीं मालूम है. ऐसे में उनके बयानों को कोई खास मायने नहीं रह जाता है.

ये भी पढ़ें:नागरिकता कानून विरोध : असम में अब तक पांच मौतें, डिब्रूगढ़ व गुवाहाटी के कर्फ्यू में आंशिक ढील

वहीं, राज्यमंत्री जितेंद्र रावत ने बच्चों से कहा कि विद्यालय बच्चों में संस्कार डालता है. वह उनके उज्जवल भविष्य को संवारने का प्रयास करता है. उन्होंने कहा कि शिक्षा ऐसा धन है, जो कभी कम नहीं होता है. इसको जितना बांटो उतना ही ज्ञान बढ़ेगा. और साथ ही कार्यक्रम का सराहना करते हुए कहा कि स्कूली बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार देने का भी काम कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details