ऋषिकेश:तीर्थ नगरीऋषिकेश में चारधाम यात्रा के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नेशनल हाईवे की टीम लगातार अतिक्रमण हटाती हुई दिखाई दे रही है.एनएच की टीम जेसीबी मशीन लेकर हरिद्वार रोड स्थित 72 सीढ़ी के पास पहुंची. यहां पहले से ही चिन्हित पक्के अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया गया. इस दौरान अतिक्रमण के टूटने पर टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा. मगर अतिक्रमणकारी की पुलिस की मौजूदगी होने के चलते एक न चली.
एनएच के एई शिव सिंह रावत का कहना है कि जितने भी अतिक्रमण पहले से चिन्हित हैं उन्हें जल्द से जल्द हटा कर रोड चौड़ीकरण की कार्रवाई शुरू की जाएगी. जिससे चारधाम यात्रा के मद्देनजर शहर में पर्यटकों और स्थानीय लोगों को जाम की समस्या से न जूझना पड़े. बताया फिलहाल जयराम चौक तक अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई की जानी है. जिसके बाद बिजली के खंभों को शिफ्ट कराया जाना एनएच की प्राथमिकता में शामिल है.