उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

बीजेपी की फौज आज दिल्ली MCD चुनाव की कैंपेनिंग में उतरेगी, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज मध्य प्रदेश के उज्जैन में रहेगी, महिला सैन्य पुलिस अग्निवीर रैली आज से लखनई आर्मी मेडिकल कोर सेंटर और कॉलेज में शुरू हो रही है, प्रसिद्ध गंगोत्री नेशनल पार्क और गरतांग गली के गेट आज से शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे. जानिए और क्या कुछ रहेगा खास.

News today uttarakhand
News today uttarakhand

By

Published : Nov 30, 2022, 7:01 AM IST

दिल्ली नगर निगम चुनाव:बीजेपी की फौज आज दिल्ली MCD चुनाव की कैंपेनिंग में उतरेगी. दिल्ली के सभी 14 जिलों में बीजेपी आज मेगा विजय संकल्प रोड शो करेगी. इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर, भूपेंद्र यादव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पुष्कर सिंह धामी और जयराम ठाकुर समेत भाजपा के 14 वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

दिल्ली नगर निगम चुनाव.

भारत जोड़ो यात्रा:राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज मध्य प्रदेश के उज्जैन में रहेगी. आज राहुल गांधी यात्रा का ब्रेक डे रखेंगे. इस दौरान सुरासा गांव स्थित विश्राम स्थल पर ही ठहरेंगे. राहुल गांधी निनौरा से कार द्वारा तपोभूमि और श्री महाकालेश्वर के दर्शन को जाएंगे.

भारत जोड़ो यात्रा.

उत्तराखंड विधानसभा सत्र का दूसरा दिन: उत्तराखंड विधानसभा के शीतकाल सत्र की कार्यवाही आज पूर्वाह्न 11:00 बजे शुरू होगी. सदन में पेश किए गये विधेयकों पर चर्चा के बाद मंजूरी संभव.

विधानसभा सत्र का दूसरा दिन.

महिलाओं के लिए अग्निवीर रैली:महिला सैन्य पुलिस अग्निवीर रैली आज से लखनई आर्मी मेडिकल कोर सेंटर और कॉलेज में शुरू हो रही है. रैली में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की महिलाओं को भारतीय सेना में शामिल होने का अवसर मिलेगा.

महिला अग्निवीर भर्ती.

शीतकाल के लिए बंद होंगे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल:प्रसिद्ध गंगोत्री नेशनल पार्क और गरतांग गली के गेट आज से शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे. पार्क और गर्तांगली के गेट एक अप्रैल से 30 नवंबर तक पर्यटकों के लिए खुले रहते हैं.

गंगोत्री नेशनल पार्क आज होगा बंद.

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2022: आज दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू पुरस्कार वितरित करेंगी. टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल अंचता (Sharath Kamal Achanta) को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार (Major Dhyan Chand Khel Ratna Award) के लिए चुना गया है. द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए सात कोच चुने गए हैं. शरत इस साल खेलरत्न पाने वाले अकेले खिलाड़ी हैं.

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार.

लक्ष्य सेन को अर्जुन पुरस्कार: उत्तराखंड निवासी लक्ष्य सेन को बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन के लिए आज अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. अर्जुन अवॉर्ड के लिए 25 खिलाड़ियों को चुना गया है.

लक्ष्य सेन को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार.

Vijay Hazare Trophy:विजय हजारे ट्रॉफी 2022 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के अंतिम चार में महाराष्ट्र, असम, कर्नाटक और सौराष्ट्र ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. दोनों सेमीफाइनल मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे. पहले मैच में कर्नाटक और सौराष्ट्र के बीच मुकाबला होगा और दूसरे में महाराष्ट्र, असम से भिड़ेगा.

विजय हजारे ट्रॉफी मैच.

ABOUT THE AUTHOR

...view details