उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे 'नो मनी फॉर टेरर' सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद तमिलनाडु के 12 प्रमुख आदिनाम कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी काशी पहुंचेंगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ी यात्रा के तहत महाराष्ट्र में हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचेंगे. द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर धाम के कपाट आज शीतकाल के लिए बंद होंगे. जानिए और क्या कुछ रहेगा खास...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 18, 2022, 7:01 AM IST

वाराणसी पहुंचेंगे पीएम:तमिलनाडु के 12 प्रमुख आदिनाम कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी काशी पहुंचेंगे. काशी और तमिलनाडु के बीच आध्यात्मिक संबंधों पर संवाद के साथ ही काशी व काशी विश्वनाथ से वहां के जुड़ाव पर परिचर्चा करेंगे. इसके जरिए दक्षिण और उत्तर के उत्तरेत्तर संबंधों के साथ ही दोनों स्थानों की समानता को भी दर्शाया जाएगा.

वाराणसी पहुंचेंगे सीएम.

आतंकी फंडिंग रोकने के लिए सम्मेलन:इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे 'नो मनी फॉर टेरर' सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. सुबह 9:30 बजे होटल ताज पैलेस, नई दिल्ली इस मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में उद्घाटन भाषण देंगे. 18-19 नवंबर को आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों और संगठनों की तरफ से इस बात पर चर्चा की जाएगी कि टेरर फंडिंग पर मौजूदा नीयम कितने प्रभावकारी साबित हुए हैं.

आंतकी फंडिंग रोकने के लिए सम्मेलन.

भारत जोड़ो यात्रा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के तहत महाराष्ट्र में हैं. आज राहुल बुलढाणा जिले के शेगांव में रैली करेंगे.

भारत जोड़ो यात्रा.

सीएम का हल्द्वानी दौरा:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचेंगे. अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. उसके बाद हरि शरण जन संस्था द्वारा आयोजित मृदुल महाराज भागवत कथा में प्रतिभाग करेंगे.

सीएम धामी का हल्द्वानी दौरा.

मदमहेश्वर धाम के कपाट बंद: द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर धाम के कपाट आज शीतकाल के लिए बंद होंगे. शुभ लग्नानुसार भगवान मदमहेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए विधि-विधान से बंद कर दिये जाएंगे. भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली को कैलाश से ऊखीमठ लाया जाएगा.

द्वितीय केदार मदमहेश्वर के कपाट बंद.

उत्तराखंड-नेपाल सीमा बंद रहेंगी:आगामी 20 नवंबर को नेपाल में चुनाव होने के कारण नेपाल से लगती उत्तराखंड की सीमाएं बंद रहेंगी. 20 नवंबर रात 12 बजे तक पूरी तरह से सील रहेंगी. इस दौरान सीमा पर आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.

भारत नेपाल सीमा सील.

गढ़वाल विवि छात्र संघ चुनाव:बीते रोज हुए मतदान और नतीजों के बाद आज विजयी प्रत्याशियों का शपथ-ग्रहण कार्यक्रम आयोजित होगा. विश्वविद्यालय के बीजीआर परिसर पौड़ी छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष, सचिव और यूआर के पद पर एनएसयूआई के प्रतिनिधियों ने जीत हासिल की है. जबकि, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सह-सचिव के साथ ही कार्यकारिणी के दो सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं.

छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह.

उत्तराखंड मौसम:उत्तराखंड मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए आज के लिए उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपद के ऊंचाई वाले स्थानों में कही गई बहुत हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है. राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा.

मौसम अपडेट.

India vs NZ:भारतीय टीम आज से न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. पहला मैच आज वेलिंगटन में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से शुरू होगा.

भारत न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details