दो दिवसीय दक्षिण भारत के दौरे पर पीएम मोदी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय दक्षिण भारत के दौरे पर रहेंगे. वह इस दौरान कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी 25,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
दो दिवसीय दक्षिण भारत के दौरे पर पीएम मोदी. दक्षिण भारत में दौड़ेगी वंदे मातरम एक्सप्रेस:उत्तर भारत के बाद अब जल्द ही वंदे मातरम एक्सप्रेस ट्रेन की शुरूआत दक्षिण भारत में होने जा रही है. आज साउथ इंडिया की पहली वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरू में हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वंदे भारत ट्रेन के बेंगलुरु में उद्घाटन से पहले ट्रेन का सफल ट्रायल किया गया..
दक्षिण भारत में दौड़ेगी वंदे मातरम एक्सप्रेस. भारत जोड़ो यात्रा में आदित्य ठाकरे होंगे शामिल: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोडो यात्रा जारी है. यह यात्रा महाराष्ट्र के अलग-अलग क्षेत्रों से होकर गुजर रही है. वहीं, आज इस यात्रा में शिवसेना के आदित्य ठाकरे शामिल होंगे. वहीं, तबीयत खराब होने के चलते इस यात्रा में एनसीपी प्रमुख शरद पवार शामिल नहीं हो पाएंगे.
भारत जोड़ो यात्रा में आदित्य ठाकरे होंगे शामिल. महाकुंभ कौथिग-2022 का शुभारंभ: अखिल गढ़वाल सभा देहरादून द्वारा महाकुंभ कौथिग-2022 का आज से शुभारंभ होने जा रहा है. इस दस दिवसीय महोत्सव के पहले दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. यह महोत्सव 20 नवंबर तक गुरु नानक बालिका इंटर कॉलेज खेल मैदान रेसकोर्स में आयोजित होगा.
महाकुंभ कौथिग-2022 का शुभारंभ. 7वें देहरादून अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज:देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज से 7वें देहरादून अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. ये आयोजन13 नवंबर के बीच उत्तराखंड की राजधानी में सिल्वरसिटी मल्टीप्लेक्स, देहरादून के राजपुर रोड में हो रहा है. 7वे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत सिल्वरसिटी मल्टीप्लेक्स में कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म से किया जायेगी.
7वें देहरादून अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज. आज एसआईटी हाईकोर्ट में पेश करेगी जांच रिपोर्ट: अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच कर रही विशेष जांच समिति (एसआईटी) आज नैनीताल हाईकोर्ट में अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. इस मामले में पिछली सुनवाई में जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की सिंगल बेंच ने हत्या की CBI जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए एसआईटी को 11 नवंबर तक जांच की अपडेट रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था.
आज एसआईटी हाईकोर्ट में पेश करेगी जांच रिपोर्ट.