1. कैबिनेट बैठक आज:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में शाम पांच बजे से कैबिनेट बैठक होगी. बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है. हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को हरी झंडी मिल सकती है. ई-वाहन, ई-चार्जिंग पालिसी, सरकारी अस्पतालों में आउटसोर्स के कर्मचारियों को लेकर कैबिनेट सब कमेटी की सिफारिश, नर्सिंग नियमावली में संशोधन आदि कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.
2. वेदर अलर्ट:उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है. कुमाऊं रीजन में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. खास तौर पर नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, पौड़ी, चंपावत और देहरादून जिले में भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने इसके लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है. कुमाऊं मंडल में ज्यादातर जगहों पर बारिश होने की संभावना बन रही है.
3. फर्त्याल की याचिका पर सुनवाई: नैनीताल हाईकोर्ट आज लोहाघाट के पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल की चुनाव याचिका की सुनवाई करेगा. फर्त्याल ने कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी खुशाल सिंह अधिकारी के चुनाव को हाईकोर्ट में चुनौती दी है. अब मामले की सुनवाई ट्रायल कोर्ट की तरह होगी.