उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - लेटेस्ट न्यूज देहरादून

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में शाम पांच बजे से कैबिनेट बैठक होगी, उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में आज गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है, नीताल हाईकोर्ट आज लोहाघाट के पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल की चुनाव याचिका की सुनवाई करेगा. जानिए और क्या कुछ रहेगा खास.

News today uttarakhand
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : Jul 27, 2022, 7:01 AM IST

1. कैबिनेट बैठक आज:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में शाम पांच बजे से कैबिनेट बैठक होगी. बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है. हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को हरी झंडी मिल सकती है. ई-वाहन, ई-चार्जिंग पालिसी, सरकारी अस्पतालों में आउटसोर्स के कर्मचारियों को लेकर कैबिनेट सब कमेटी की सिफारिश, नर्सिंग नियमावली में संशोधन आदि कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.

कैबिनेट बैठक आज.

2. वेदर अलर्ट:उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है. कुमाऊं रीजन में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. खास तौर पर नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, पौड़ी, चंपावत और देहरादून जिले में भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने इसके लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है. कुमाऊं मंडल में ज्यादातर जगहों पर बारिश होने की संभावना बन रही है.

मौसम अपडेट.

3. फर्त्याल की याचिका पर सुनवाई: नैनीताल हाईकोर्ट आज लोहाघाट के पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल की चुनाव याचिका की सुनवाई करेगा. फर्त्याल ने कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी खुशाल सिंह अधिकारी के चुनाव को हाईकोर्ट में चुनौती दी है. अब मामले की सुनवाई ट्रायल कोर्ट की तरह होगी.

फर्त्याल की याचिका पर सुनवाई.

4. आखिरी वनडे मैच: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाला वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज खेला जाएगा. भारत ने तीन मैचों की सीरीज में पहले ही 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अब इस सीरीज का आखिरी मैच आज होगा. इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जानी है.

आखिरी वनडे मैच.

5. सरावगी को ‘दयावती मोदी स्त्री शक्ति’ सम्मान: हिंदी की प्रख्यात लेखिका अलका सरावगी को ‘दयावती मोदी स्त्री शक्ति’ सम्मान से नवाजा जाएगा. उन्हें यह पुरस्कार इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा.

सरावगी को ‘दयावती मोदी स्त्री शक्ति’ सम्मान.

6. हरियाली अमावस्या:हरियाली अमावस्या या सावन अमावस्या आज रात 9 बजकर 10 मिनट से शुरू होगी. स्नान, दान और पूजा पाठ के लिए अमावस्या तिथि बहुत ही खास तिथि मानी जाती है.

हरियाली अमावस्या आज.

7. शिव-गौरी संयोग:आज भी रहेगा श्रावण शिवरात्रि पर बने शिव-गौरी का संयोग. रात 9.10 पर समाप्त होगी चतुर्दशी तिथि. इसलिए आज के दिन भी भगवान शिव का जलाभिषेक होगा.

शिव-गौरी संयोग.

ABOUT THE AUTHOR

...view details