उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए आज देश और प्रदेश में क्या कुछ रहेगा खास - लेटेस्ट न्यूज उत्तराखंड

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कैथेरी गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन आज पीएम मोदी करेंगे, 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव से पहले आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू देश के सभी राज्यपाल और उपराज्यपाल को फेयरवेल देंगे, राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को आज शाम पांच बजे तक दिल्ली पहुंचने के लिए कहा है, आज उत्तराखंड में प्रमुख लोक पर्व हरेला मनाया जाएगा. इस दीन डिकर (शिव पार्वती परिवार की पूजा) की जाएगी. जानें आज और क्या कुछ रहेगा खास...

News today uttarakhand
जानिए आज देश और प्रदेश में क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : Jul 16, 2022, 7:01 AM IST

1. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे उद्घाटन:उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कैथेरी गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन आज पीएम मोदी करेंगे. 14,800 करोड़ का एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड के सबसे बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर में से एक है. ये एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ेगा.

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे उद्घाटन.

2. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति देंगे फेयरवेल: 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव से पहले आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू देश के सभी राज्यपाल और उपराज्यपाल को फेयरवेल देंगे. राष्ट्रपति कोविंद आज राष्ट्रपति भवन में शाम 7 बजे रात्रिभोज का आयोजन करेंगे.

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति देंगे फेयरवेल.

3. बीजेपी की डिनर पार्टी: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को आज शाम पांच बजे तक दिल्ली पहुंचने के लिए कहा है. इसके बाद शाम सभी बीजेपी और सहयोगी दलों के सांसदों की डिनर पार्टी भी आयोजित होगी.

बीजेपी की डिनर पार्टी.

4. हरेला पर्व: आज उत्तराखंड में प्रमुख लोक पर्व हरेला मनाया जाएगा. इस दीन डिकर (शिव पार्वती परिवार की पूजा) की जाएगी. कुमाऊं में हरेला पर्व का बड़ा महत्व है. प्रकृति से जुड़ा यह लोक पर्व हरियाली और आस्था का प्रतीक है.

हरेला पर्व.

5. हरेला पर पौधरोपण: हरेला पर्व पर इस बार भाजपा प्रदेशभर में पौधरोपण का अभियान चलाकर पांच लाख पौधे रौपेगी. भाजपा ने 23 जून से इस अभियान की शुरुआत की थी. बूथ स्तर पर कम से कम 20 पौधे रोपे जाएंगे. प्रदेश में भाजपा के 11,668 बूथ हैं.

हरेला पर पौधारोपण.

6. अल्मोड़ा दौरे पर सीएम: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अल्मोड़ा दौरे पर रहेंगे. यहां जागेश्वर धाम में शुरू होने वाले प्रसिद्ध श्रावणी मेले का सीएम उद्घाटन करेंगे.

सीएम का अल्मोड़ा दौरा.

7. मौसम अलर्ट:मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आज बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों के साथ देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल व चंपावत में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

मौसम का हाल,

8. गजानन संकष्टी चतुर्थी:सावन में कृष्ण चतुर्थी​ तिथि के दिन गजानन संकष्टी चतुर्थी का व्रत किया जाता है. यह व्रत भगवान शिव के पुत्र गणेश जी को समर्पित है. मान्यता है कि इस व्रत को करने से जातक के सभी संकट दूर होते हैं और उसे सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है. यह तिथि इस बार शनिवार दोपहर 1 बजकर 27 मिनट पर शुरू होगी और 17 जुलाई रविवार को सुबह 10 बजकर 49 मिनट तक रहेगी.

गजानन संकष्टी चतुर्थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details