उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए आज देश और प्रदेश में क्या कुछ रहेगा खास - जानिए आज देश और प्रदेश में क्या कुछ रहेगा खास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के प्रसिद्ध तीर्थस्थल देवघर में 16,000 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मंदिर केस में सुनवाई होनी है. आज देहरादून में रोजगार मेले का आयोजन होने वाला है. मेले में करीब 15 कंपनियां हिस्सा लेंगी. इसके अलावा जानिए आज देश और प्रदेश में क्या कुछ रहेगा खास.

News Today uttarakhand
जानिए आज देश और प्रदेश में क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : Jul 12, 2022, 7:00 AM IST

झारखंड-बिहार दौरे पर पीएम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के प्रसिद्ध तीर्थस्थल देवघर में 16,000 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद, प्रधानमंत्री देवघर में भगवान शिव के मंदिर में दर्शन करेंगे.

झारखंड-बिहार दौरे पर पीएम.

ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस में सुनवाई: काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मंदिर केस में सुनवाई होनी है. वर्तमान में केस की मेरिट पर सुनवाई चल रही है. आज मुस्लिम पक्ष की पेश की गई दलीलें पूरी हो जाएंगी, तब हिंदू पक्ष अपने दावे पेश करेगा.

ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस में सुनवाई.

सीएम धामी का कार्यक्रम:वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली सभागार में सीएम पुष्कर सिंह धामी पतंजलि योगपीठ के प्रतिनिधियों एवं संबंधित विभागों के प्रमुख सचिव / सचिवगण आदि के साथ गोष्ठी / प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

सीएम धामी का कार्यक्रम.

देहरादून में लगेगा रोजगार मेला: आज देहरादून में रोजगार मेले का आयोजन होने वाला है. मेले में करीब 15 कंपनियां हिस्सा लेंगी. इस दौरान करीब 350 पदों के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा. मेले में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों का पहले सेवायोजन कार्यालय में ऑफलाइन माध्यम से पंजीकरण होना जरूरी है. मेले में हिस्सा लेने के लिए अपने मूल प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, कार्यालय में पंजीयन कार्ड, पासपोर्ट फोटो और एक पहचान पत्र लेकर आएं.

देहरादून में लगेगा रोजगार मेला.

सौरभ बहुगुणा का रुद्रपुर दौरा:कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा आज रुद्रपुर के दौरे पर रहेंगे. यहां प्रगतिशील गन्ना किसानों को सम्मानित करने के साथ ही अधिकारियों संग बैठक भी करेंगे.

सौरभ बहुगुणा का रुद्रपुर दौरा.

वित्तीय साक्षरता वर्कशॉप: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत पौड़ी में वित्तीय साक्षरता व वित्तीय समावेशन कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. कार्याशाला में एकेश्वर, पोखड़ा समेत विभिन्न ब्लॉकों की 150 महिला स्वयं सहायता समूह/ग्राम संगठन के सदस्य प्रतिभाग करेंगे.

वित्तीय साक्षरता वर्कशॉप.

भारी बारिश का अनुमान: उत्तराखंड में बारिश का पूर्वानुमान है. देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.

भारी बारिश का अनुमान.

ABOUT THE AUTHOR

...view details