1. पीएम का काशी दौरा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर रहेंगे. पीएम काशी वासियों को 1800 करोड़ रुपये की 45 परियोजनाओं की सौगात देंगे. इस दौरान 1220 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा. नमो घाट का उद्घाटन भी होगा.
2. RSS की प्रांत प्रचारक बैठक:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक राजस्थान के झुंझुनूं में शुरू होगी. खेमी शक्ति मंदिर परिसर में 9 जुलाई की शाम तक चलने वाली इस सालाना बैठक में संगठन के मुद्दों पर चर्चा होगी. बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी झुंझुनूं आए हैं. बैठक में आगामी साल की कार्ययोजना, प्रवास की प्लानिंग पर भी चर्चा होगी.
3. सीएम मान की शादी:पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज दूसरी बार विवाह बंधन में बंधेंगे. एक निजी समारोह में चंडीगढ़ में डॉ. गुरप्रीत कौर से विवाह करेंगे. इस कार्यक्रम में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे.
4. आज से खुलेंगे स्कूल:उत्तराखंड में आज से बच्चों के लिए स्कूल खोल दिए जाएंगे. उत्तराखंड में समर वैकेशन 1 जून से शुरू हुए थे. कुल 36 दिनों की छुट्टियों के बाद 7 जुलाई से फिर से स्कूल खुल जाएंगे.