उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - लेटेस्ट न्यूज उत्तराखंड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर रहेंगे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक राजस्थान के झुंझुनूं में शुरू होगी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज दूसरी बार विवाह बंधन में बंधेंगे, उत्तराखंड में आज से बच्चों के लिए स्कूल खोल दिए जाएंगे. जानिए और क्या कुछ रहेगा खास...

News today uttarakhand
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : Jul 7, 2022, 7:01 AM IST

1. पीएम का काशी दौरा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर रहेंगे. पीएम काशी वासियों को 1800 करोड़ रुपये की 45 परियोजनाओं की सौगात देंगे. इस दौरान 1220 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा. नमो घाट का उद्घाटन भी होगा.

पीएम मोदी का काशी दौरा.

2. RSS की प्रांत प्रचारक बैठक:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक राजस्थान के झुंझुनूं में शुरू होगी. खेमी शक्ति मंदिर परिसर में 9 जुलाई की शाम तक चलने वाली इस सालाना बैठक में संगठन के मुद्दों पर चर्चा होगी. बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी झुंझुनूं आए हैं. बैठक में आगामी साल की कार्ययोजना, प्रवास की प्लानिंग पर भी चर्चा होगी.

आरएसएस प्रांत प्रचारक की बैठक.

3. सीएम मान की शादी:पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज दूसरी बार विवाह बंधन में बंधेंगे. एक निजी समारोह में चंडीगढ़ में डॉ. गुरप्रीत कौर से विवाह करेंगे. इस कार्यक्रम में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे.

सीएम मान की शादी आज.

4. आज से खुलेंगे स्कूल:उत्तराखंड में आज से बच्चों के लिए स्कूल खोल दिए जाएंगे. उत्तराखंड में समर वैकेशन 1 जून से शुरू हुए थे. कुल 36 दिनों की छुट्टियों के बाद 7 जुलाई से फिर से स्कूल खुल जाएंगे.

आज से खुलेंगे स्कूल.

5. आपदा प्रबंधन पर सीएम की बैठक:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शाम 4:30 बजे हल्द्वानी पहुंचेंगे. सर्किट हाउस में मंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ सीएम बैठक करेंगे. आपदा प्रबंधन व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से समीक्षा करेंगे.

आपदा प्रबंधन की बैठक.

6. मौसम अपडेट:मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड में आज से मॉनसून जोर पकड़ेगा. देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल में बहुत भारी बारिश की आशंका जतायी गयी है. कुमाऊं क्षेत्र में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका है.

मौसम अपडेट.

7. वर्ल्ड चॉकलेट डे:हर साल 7 जुलाई को ‘वर्ल्ड चॉकलेट डे’ मनाया जाता है. इसको सेलिब्रेट करने की शुरुआत साल 2009 में हुई थी. माना जाता है कि यह दिन साल 1550 में यूरोप में चॉकलेट की शुरुआत की वर्षगांठ है. इस मौके पर दुनियाभर में हर उम्र के लोग चॉकलेट खाना पसंद करते हैं.

वर्ल्ड चॉकलेट डे.

8. दुर्गाष्टमी व्रत:हिंदू पंचांग के अनुसार हर माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को दुर्गाष्टमी व्रत किया जाता है. इस दिन मां दुर्गा की उपासना की जाती है.

दुर्गाष्टमी व्रत.

ABOUT THE AUTHOR

...view details