उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अग्रदूत समाचार पत्र समूह के स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे, आज से प्रदेश के सरकारी प्राथमिक स्कूलों में संचालित पांच हजार आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल वाटिका नाम से प्री स्कूल शुरू होंगे, अल्मोड़ा में आज लगेगा रोजगार मेला, श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का आज तृतीय दीक्षान्त समारोह मनाया जाएगा. जानिए और क्या कुछ रहेगा खास...

News today uttarakhand
News today uttarakhand

By

Published : Jul 6, 2022, 7:01 AM IST

1. प्रधानमंत्री मोदी स्वर्ण जयंती समारोह का करेंगे उद्घाटन:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अग्रदूत समाचार पत्र समूह के स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा, जो अग्रदूत की स्वर्ण जयंती समारोह समिति के मुख्य संरक्षक हैं, भी मौजूद रहेंगे.

पीएम मोदी का ये रहेगा कार्यक्रम.

2. प्री स्कूल की होगी शुरूआत:आज से प्रदेश के सरकारी प्राथमिक स्कूलों में संचालित पांच हजार आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल वाटिका नाम से प्री स्कूल शुरू होंगे. इन प्री स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को किताबें शिक्षा विभाग की ओर से उपलब्ध कराई जाएंगी. ऐसे में बाल वाटिका शुरू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है.

आंगनबाड़ी में प्री स्कूल की शुरूआत.

3. रोजगार मेले का आयोजन: अल्मोड़ा के समस्त शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों जिनकी व्यावसायिक शैक्षिक योग्यता 10वीं, 12वीं आईटीआई तथा स्नातक बीई तथा बीटेक एवं एमई, एमटेक है. उनके लिए सिडकुल पंतनगर एवं रूद्रपुर में रोजगार के अवसर उपलब्ध है. 18 से 26 आयु वर्ग के उल्लिखित शैक्षिक योग्यताधारी युवाओं के लिए आज सुबह 10 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन, कार्यालय अल्मोड़ा नियर आकाशवाणी में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है.

अल्मोडा में रोजगार मेला.

4. श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह:श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का आज तृतीय दीक्षान्त समारोह मनाया जाएगा. दीक्षांत समारोह पिस्टल वीड कालेज ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॅाजी देहरादून में आयोजित होगा. इस दीक्षांत समारोह की तैयारियों के लिये मुख्य अयोजन समिति के अलावा 17 अन्य समितियों का गठन किया गया है, जो विश्वविद्यालय प्रशासन का पूर्ण रूपेण सहयोग करेंगी.

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह.

5. मुख्यमंत्री धामी स्टार्टअप चैलेंज कार्यक्रम में करेंगे प्रतिभाग:मुख्यमंत्री पुष्क सिंह धामी आज सुबह 11 बजे निरंजनपुर देहरादून में स्टार्टअप चैलेंज कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. इस बाद वह शाम 6.30 बजे मुख्य सेवक सदन में प्रोत्साहन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे.

मुख्यमंत्री धामी का ये रहेगा कार्यक्रम.

6. प्रदेश में आज मौसम विभाग का येलो अलर्ट:मौसम विभाग ने आज राज्य में येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ में भी कहीं कहीं बारिश हो सकती है. अन्य स्थानों पर सामान्यत: आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 31°C तथा 23°C के आसपास रहेगा.

उत्तराखड में येलो अलर्ट.

ABOUT THE AUTHOR

...view details