रामलीला में शामिल होंगे पीएम: इस बार हिमाचल प्रदेश के कुल्लू की रामलीला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. कुल्लू के ढालपुर ग्राउंड में कुल्लू दशहरा महोत्सव में पीएम भाग लेंगे और 300 से अधिक देवताओं की अनूठी रथ यात्रा के दर्शन भी करेंगे. ऐसा पहली बार होगा कि देश के पीएम कुल्लू दशहरा समारोह में भाग लेंगे. इस दौरान वह बिलासपुर में नवनिर्मित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन करेंगे.
रामलीला में शामिल होंगे पीएम जवानों संग विजयदशमी मनायेंगे राजनाथ सिंह:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उत्तराखंड दौरे का आज दूसरा दिन है. आज दशहरे के दिन राजनाथ सिंह चमोली में शस्त्र पूजा करेंगे और फिर उसके बाद वह सीधे औली और माणा गांव इलाके में जाएंगे, जहां पर सेना और ITBP जवानों के साथ दशहरा पर्व धूमधाम से मनाएंगे. सिंह जवानों के साथ दशहरा पर्व मनाने के बाद वह बदरीनाथ धाम जाकर दर्शन और प्रार्थना भी करेंगे.
जवानों संग विजयदशमी मनायेंगे राजनाथ सिंह दशहरा पर्व आज: असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा. इस साल दशहरा यानी विजयादशमी के त्योहार पर अद्भुत संयोग है, धृति योग, सुकर्मा योग और रवि योग. विजयादशमी ऐसा त्योहार है जिसे साढ़े तीन अबूझ मुहूर्त में से एक माना जाता है यानी कि दशहरा का पूरा दिन किसी भी शुभ कार्य के लिए बहुत फलदायी होता है.
मौसम अलर्ट: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में कई जनपदों में आज से दो दिनों के लिए येलो, ऑरेंज व रेड अलर्ट जारी किया है. राज्य के कुमाऊं क्षेत्र के सभी जनपदों नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा और उससे सटे गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों में कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
उत्तरकाशी एवलॉन्च: द्रौपदी का डांडा 2 पर्वत चोटी के पास हिमस्खलन में फंसे 25 पर्वतारोहियों के रेस्क्यू के लिए आज फिर ऑपरेशन शुरू होगा. खराब मौसम के कारण पहले दिन रेस्क्यू रोकना पड़ा था.