उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश-प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - Deccan Queen in new look

हिमाचल पहुंचेगी शतरंज ओलंपियाड की मशाल. हिमाचल के धर्मशाला में उत्तर भारत की महिला विधायकों का सम्मेलन होने जा रहा है. ब्रिक्स बिजनेस फोरम का उद्घाटन समारोह. उत्तराखंड में मॉनसून के पहुंचने की संभावना है. इसके अलावा जानिए देश-प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास.

NEWS TODAY
आज क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : Jun 22, 2022, 7:01 AM IST

हिमाचल पहुंचेगी शतरंज ओलंपियाड की मशाल:भारत में पहली बार आयोजित होने जा रहे 44वें शतरंज ओलंपियाड की मशाल आज जम्मू से हिमाचल पहुंचेगी. इसे धर्मशाला में सुबह साईं परिसर में केंद्रीय खेल, युवा मामले एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को सौंपा जाएगा. शाम के समय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला से मशाल को चंडीगढ़ के लिए रवाना करेंगे.

हिमाचल पहुंचेगी शतरंज ओलंपियाड की मशाल

महिला विधायकों का सम्मेलन:आज से 24 जून तक हिमाचल के धर्मशाला में उत्तर भारत की महिला विधायकों का सम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें उत्तर भारत की महिला विधायक और मंत्री शिरकत करेंगी. उत्तराखंड की महिला मंत्री और विधायक भी इसमें शामिल होंगी. लैंगिक समानता विषय पर होने वाले इस सम्मेलन में उत्तर भारत के 6 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली की 116 महिला विधायक शामिल होंगी. इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी.

महिला विधायकों का सम्मेलन

ब्रिक्स बिजनेस फोरम का उद्घाटन समारोह:ब्रिक्स देशों का 14वां शिखर सम्मेलन 23 जून को बीजिंग में डिजिटल माध्यम से आयोजित किया जाएगा. शी जिनपिंग आज डिजिटल तरीके से ब्रिक्स बिजनेस फोरम के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे और मुख्य भाषण देंगे. सम्मेलन में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के भी भाग लेने की उम्मीद है.

ब्रिक्स बिजनेस फोरम का ब्रिक्स बिजनेस फोरम का उद्घाटन समारोहउद्घाटन समारोह

मौसम अलर्ट:आज उत्तराखंड में मॉनसून के पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में मॉनसून की एंट्री हो सकती है. मॉनसून की आहट को देखते हुए उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन से जुडे़ तमाम विभागों में अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम अलर्ट

आर्मी स्कूल शिक्षक भर्ती आवेदन:आर्मी पब्लिक स्कूल रायवाला में पीजीटी और काउंसलर की भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज. दोपहर 2 बजे तक स्कूल में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक जिन पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, वो संविदा पर आधारित हैं. नए उम्मीदवारों के लिए अनुभव होना अनिवार्य नहीं है, आयु सीमा 40 साल से कम होनी चाहिए.

आर्मी स्कूल शिक्षक भर्ती आवेदन

नए स्वरूप में डेक्कन क्वीन:भारत की सबसे पहली सुपर फास्‍ट ट्रेन डेक्कन क्वीन आज से नए रूप में दिखाई देगी. डेक्कन क्वीन एक्‍सप्रेस हाफमैन बुश (एलएचबी) डिब्बों के साथ चलेगी. भारतीय रेलवे में अपनी तरह की यह एकमात्र ट्रेन है, जिसके पास रेस्टोरेंट कार है और अब यह ज्‍यादा खास हो जाएगी.

नए स्वरूप में डेक्कन क्वीन

रणजी ट्रॉफी फाइनल:मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच आज से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जाएगा. मध्य प्रदेश की टीम 23 साल बाद रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची हैं. वहीं मुंबई की टीम ने 47वीं बार फाइनल में एंट्री की है.

रणजी ट्रॉफी फाइनल

ABOUT THE AUTHOR

...view details