उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस 2022

उज्जवला दिवस पर लगेंगी LPG पंचायतें. सीएम पुष्कर धामी का हरिद्वार दौरा. कुमाऊं पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन आज. केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तैयारी शुरू. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

news today of Uttarakhand
news today of Uttarakhand

By

Published : May 1, 2022, 7:01 AM IST

उज्जवला दिवस पर लगेंगी LPG पंचायतेंःकेंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से तेल विपणन कंपनियां 'उज्ज्वला दिवस' के अवसर पर 5000 से अधिक एलपीजी पंचायतों का आयोजन करेंगी. नए कनेक्शन भी बांटे जाएंगे. गरीबी रेखा (BPL) से नीचे के परिवारों की महिलाओं को 50 मिलियन एलपीजी कनेक्शन बांटने के लिए 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना शुरू की थी.

उज्जवला दिवस

सीएम पुष्कर धामी का हरिद्वार दौराः आज सुबह सीएम पुष्कर सिंह धामी नई दिल्ली से वापसी करेंगे. वो सीधे देव संस्कृति विश्वविद्यालय, गायत्री कुंज-शांति कुंज में आयोजित वृक्ष गंगा अभियान कार्यक्रम में शामिल होने हरिद्वार पहुंचेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 12:15 बजे सुरकंडा देवी मंदिर रोपवे का शुभारंभ करने टिहरी जाएंगे. दोपहर 1:40 पर दून में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कायाकल्प सम्मान समारोह में प्रतिभाग करेंगे.

सीएम पुष्कर धामी

कुमाऊं पुलिस का स्पेशल ऑपरेशनःनशाखोरों पर सख्ती के लिए आज से कुमाऊं पुलिस एक विशेष ऑपरेशन 'इवनिंग स्टॉर्म' चलाने वाली है. ये अभियान सात मई तक चलेगा. इसकी मॉनीटरिंग डीआईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे खुद करेंगे. देर शाम तक होने वाली कार्रवाई की रिपोर्ट रात नौ बजे डीआईजी को दी जाएगी.

कुमाऊं पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन

केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तैयारीःभगवान केदारनाथ शीतकालीन प्रवास स्थल ऊखीमठ में आज से भैरवनाथ की पूजा शुरू होगी. सोमवार को केदार की पंचमुखी डोली रवाना होकर शाम को पहले पड़ाव विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी. 3 मई को सुबह आठ बजे डोली फाटा के लिए रवाना होगी. 4 मई की शाम को गौरीकुंड पहुंचेगी, 5 मई सुबह छह बजे डोली रवाना होकर शाम तक केदारनाथ धाम पहुंचेगी. 6 मई की सुबह 6.15 बजे केदारनाथ धाम के कपाट विधि-विधान से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे.

केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तैयारी

UPCL के इंजीनियरों की परीक्षाःउत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) के इंजीनियरों की विभागीय परीक्षा एक मई को होगी. परीक्षा दो भागों में होगी. व्यावसायिक परीक्षा लिखित और मौखिक रूप में होगी. पहले यह परीक्षा पिछले साल 12 सितंबर को होनी थी, लेकिन स्थगित कर दी गई थी.

इंजीनियरों की परीक्षा

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर देना होगा टोल टैक्सःयूपी की राजधानी लखनऊ से गाजीपुर तक जाने वाले इस 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सरकार ने आद से टोल टैक्स वसूलने की इजाजत दी है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स वसूली की दर 2.45 रुपये प्रति किलोमीटर हो सकती है.

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे

गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव संभवःसरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के रेट्स में बदलाव करती हैं. मई महीने की पहली तारीख होने के कारण आज गैस सिलेंडर की नई कीमतें जारी हो सकती हैं.

गैस सिलेंडर

4 दिन बैंक बंदःआज से 4 मई तक यानी 4 दिन कई जगहों पर बैंक बंद रहेंगे. 1 मई को रविवार की वजह से सभी जगह बैंक बंद रहेंगे. 2 मई को महर्षि परशुराम जयंती है, जिसकी वजह से कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी. 3 और 4 मई को ईद उल फितर के चलते अलग-अलग जगह बैंक बंद रहेंगे.

बैंक बंद

अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस 2022ःहर साल 1 मई को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता है. ये दिन दुनिया के मजदूरों और श्रमिकों को समर्पित है. भारत समेत दुनिया के लगभग 80 देशों में लोगों की छुट्टी रहती है.

अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस

ABOUT THE AUTHOR

...view details