उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - केदारनाथ हेली सेवा

काली सेना का हिंदू महापंचायत आज. सीएम पुष्कर धामी का रुद्रपुर दौरा. केदारनाथ हेली सेवा को लेकर DGCA की बैठक आज होगी. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

news today of Uttarakhand
news today of Uttarakhand

By

Published : Apr 27, 2022, 7:01 AM IST

काली सेना का महापंचायत:हरिद्वार के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर हुए पथराव के विरोध में आज काली सेना हिंदू महापंचायत करने जा रहा है. महापंचायत के मद्देनजर जलालपुर गांव में धारा 144 लागू कर दी गई है. साथ ही काली सेना के राज्य संयोजक स्वामी दिनेशानंद भारती को गिरफ्तार कर लिया गया है.

हिंदू महापंचायत

पीएम मोदी की समीक्षा बैठक:देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को 2,483 नए मामले सामने आए. कोरोना की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी

सीएम पुष्कर धामी का रुद्रपुर दौरा: सीएम पुष्कर सिंह धामी आज रुद्रपुर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक करेंगे और सीएम रुद्रपुर में एक निजी अस्पताल का शुभारंभ भी करेंगे.

सीएम धामी

शहीद राजेश रावत की मूर्ति पर पुष्प चढ़ाएंगे कांग्रेसीःपार्षद मीना बिष्ट के बयान से कांग्रेस की जमकर किरकिरी हुई. हालांकि, कांग्रेस ने मीना को पार्टी की सदस्यता से निष्कासित कर दिया है. साथ ही मीना बिष्ट के बयानबाजी की निंदा की है. इसी कड़ी में आज हरीश रावत समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शहीद राजेश रावत की मूर्ति पर पुष्प चढ़ाएंगे और पार्षद के बयान के लिए क्षमायाचना करेंगे.

हरीश रावत

केदारनाथ हेली सेवा को लेकर DGCA की बैठक:केदारनाथ हेली सेवा को लेकर आज डीजीसीए की अहम बैठक होगी. जिसमें यूकाडा के तकनीकी अधिकारी, डीजीसीए के अफसर और हेली कंपनियों से जुड़े ऑपरेटर शामिल होंगे. बैठक के बाद डीजीसीए तमाम मानकों के साथ फिजिकल निरीक्षण भी करेगा.

हेली सेवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details