उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विधानसभाओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बागेश्वर के दौरे पर रहेंगे. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी आज मेनिफेस्टो जारी कर सकती है. औली में आज से तीन दिवसीय विंटर गेम्स का आगाज होने जा रहा है. इसके अलावा जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास.

news today
न्यूज टूडे

By

Published : Feb 7, 2022, 7:01 AM IST

पीएम मोदी की वर्चुअल जनसभा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज धर्मपुर, डोईवाला, ऋषिकेश, हरिद्वार, ज्वालापुर, भगवानपुर, झबरेड़ा, पिरान कलियर, रुड़की, खानपुर मंगलौर सहित हरिद्वार ग्रामीण की विधानसभाओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी की वर्चुअल जनसभा

जेपी नड्डा का बागेश्वर दौराः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बागेश्वर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे नुमाइशखेत मैदान में एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे.

जेपी नड्डा का बागेश्वर दौरा

बीजेपी जारी करेगी मेनिफेस्टोःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी आज मेनिफेस्टो जारी कर सकती है.

बीजेपी जारी करेगी मेनिफेस्टो

अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंसः आज हरिद्वार में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और कर्नल अजय कोठियाल चुनाव को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस

तीन दिवसीय विंटर गेम्स का शुभारंभःऔली में आज से तीन दिवसीय विंटर गेम्स का आगाज होने जा रहा है. विंटर गेम्स में प्रतिभाग करने के लिए 16 राज्यों के 350 खिलाड़ी और स्टाफ औली पहुंच चुके हैं.

तीन दिवसीय विंटर गेम्स का शुभारंभ

आज से खुलेंगे स्कूलःउत्तराखंड में आज से स्कूल-कॉलेज खुलने जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण की धीमी रफ्तार को देखते हुए प्रदेश में स्कूल-कॉलेज खोलने का ऐलान कर दिया गया है. हालांकि स्कूलों के खुलने के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करना अनिवार्य होगा.

आज से खुलेंगे स्कूल

महाराष्ट्र में सार्वजनिक छुट्टीःलता मंगेशकर के निधन पर 2 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. महाराष्ट्र सरकार ने आज सार्वजनिक छुट्टी घोषित की है.

महाराष्ट्र में सार्वजनिक छुट्टी

Valentine Week 2022:आज से वेलेंटाइन वीक की शुरू हो गई है. ये प्रेम का सप्ताह 14 फरवरी तक चलता है. 7 फरवरी को यानी पहले दिन हर साल रोज डे मनाया जाता है.

Valentine Week 2022

ABOUT THE AUTHOR

...view details