- AAP का नवपरिवर्तन संवाद
आम आदमी पार्टी जारी रखेगी वर्चुअल नवपरिवर्तन संवाद. आज संवाद के दूसरे दिन राज्यसभा सांसद संजय सिंह उत्तराखंड की जनता को संबोधित करेंगे.
- कांग्रेस जारी कर सकती है पहली लिस्ट
उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज जारी हो सकती है. उत्तराखंड के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी. इस बैठक में प्रत्याशियों की दावेदारी के साथ एक परिवार-एक टिकट के फॉर्मूले पर भी कांग्रेस आलाकमान को फैसला लेना है.
- कार्य बहिष्कार की चेतावनी
राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के संविदा, नियत, दैनिक कर्मचारियों ने आउटसोर्स एजेंसी के तहत कर्मचारियों की नियुक्ति किये जाने के टेंडर विरोध में आज से कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है.
- तीनों सेनाओं में ऑफिसर बनने के लिए करें आवेदन
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कम्बाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) के 341 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए अभ्यर्थी UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर आज रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून में 100, इंडियन नेवल एकेडमी में 22, एयर फोर्स एकेडमी हैदराबाद में 32, ऑफीसर्स ट्रेंनिंग एकेडमी चेन्नई में पुरुषों के 170 और महिलाओं के 17 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
- देशभर में मौसम अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई राज्यों में बारिश का अनुमान लगाते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किए हैं. ओडिशा के लिए ऑरेंज तो बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के लिए येलो अलर्ट जारी है.
- उत्तराखंड में बर्फबारी
उत्तराखंड में आज बदरीनाथ, औली, चकराता, गैरसैंण, मुक्तेश्वर, मुनस्यारी, गंगोत्री, थलीसैंण, धनोल्टी, चंबा, उत्तरकाशी, उखीमठ, चोपता और काणाताल में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है. अल्मोड़ा, चमोली, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, ऊधमसिंह नगर, उत्तरकाशी जिलों में बारिश होने की संभावना है.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची
AAP का नवपरिवर्तन संवाद. कांग्रेस जारी कर सकती है पहली लिस्ट. उत्तराखंड में बर्फबारी का अलर्ट. राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में कार्य बहिष्कार. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...
news today of uttarakhand