- कानपुर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे पीएम
कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के पूर्ण खंड और बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह को भी संबोधित करेंगे.
- परीक्षा पे चर्चा रजिस्ट्रेशन
कक्षा 9 से 12 के छात्रों की वार्षिक परीक्षाओं से पहले पीएम मोदी छात्रों से परीक्षा पे चर्चा करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए आज से mygov.in पर रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे. परीक्षा पे चर्चा में अपने सुझाव देने के लिए छात्र, पैरेंट्स व टीचर 20 जनवरी 2022 तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
- उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह हल्द्वानी में आयोजित किया जाएगा. इस दीक्षांत समारोह में नैनीताल के पद्मश्री अनूप साह और पौड़ी के शिक्षक एवं पर्यावरणविद् सच्चिदानंद भारती को मानक उपाधि से सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा वर्ष 2019-20 व 20-21 सत्र के स्नातक स्तर पर आठ, स्नातकोत्तर के 28, 6 प्रायोजक मेडल और 3 छात्रों को कुलाधिपति मेडल से सम्मानित किया जायेगा.
- हल्द्वानी दौरे पर सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी दौरे पर रहेंगे, यहां वो उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग करेंगे. दोपहर 1 बजे से 1.30 बजे तक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की वर्चुवल उपस्थिति में बीआरओ द्वारा राज्य में बनाए गए पुलों के उद्घाटन कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से भाग लेंगे. इसके बाद एचएन इंटर कॉलेज में वृहद रोजगार मेले में प्रतिभाग करेंगे. सीएम क्रिस्टल लॉन रामपुर रोड में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह में भी शिरकत करेंगे.
- धर्म संसद को लेकर संतों की बैठक
हरिद्वार में धर्म संसद को लेकर संत आनंद स्वरूप के आश्रम में साधु संतों की एक बैठक होगी, जिसमें धर्म संसद पर चल रहे विवाद पर चर्चा की जाएगी. उसके बाद आगे के कार्यक्रमों की रूपरेखा की बनाई जाएगी.
- कांग्रेस का उत्तराखंडियत अभियान
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हल्द्वानी में उत्तराखंडियत अभियान के पहले चरण का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.
- UKPSC में भर्ती की लास्ट डेट
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से 318 रिक्तियों पर भर्ती निकाली गई हैं. आवेदन की अंतिम तारीख आज है. UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं. कंबाइंड स्टेट सिविल व अपर सबऑर्डिनेट सर्विस एग्जामिनेशन 2021 के लिए वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनकी आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होगी.
- पहाड़ों पर बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान है. पूरे उत्तराखंड में हल्की बारिश की संभावना है. 2500 मीटर और इससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है.
- प्रो-कबड्डी लीग 2021
Pro-Kabaddi लीग 2021 के 17वें मैच में आज शाम 7.30 बजे से पुनेरी पल्टन बनाम पटना पाइरेट्स के बीच मुकाबला होगा. दूसरा मैच रात 8.30 बजे से तेलुगू टाइटंस Vs हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला जाएगा.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास
कानपुर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे पीएम. उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह आज. हल्द्वानी दौरे पर सीएम धामी. कांग्रेस का उत्तराखंडियत अभियान आज से होगा शुरू. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...
news today of uttarakhand