उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

पीएम मोदी आज राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन की शुरुआत करेंगे. कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद. गणेश गोदियाल का 6 दिवसीय गढ़वाल दौरा. इसके अलावा जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास.

News Today of Uttarakhand
आज क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : Sep 27, 2021, 7:01 AM IST

राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (एनडीएचएम) की शुरुआत करेंगे.

राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन की शुरुआत

कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद
कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन को मजबूत करने के लिए आज किसान संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है. संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेतृत्व में 40 किसान संगठनों ने भारत बंद करने की लोगों से अपील की है.

कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद

गणेश गोदियाल का गढ़वाल दौरा
2022 विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल आज से छह दिवसीय गढ़वाल भ्रमण पर रहेंगे. इस दौरान गणेश गोदियाल जगह-जगह जाकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर उनका जोश बढ़ायेंगे.

गणेश गोदियाल का गढ़वाल दौरा

रोजगार गारंटी यात्रा का तीसरा दिन
रोजगार गारंटी यात्रा के तीसरे दिन आज आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल रानीखेत में रहेंगे. यहां रोजगार गारंटी योजना को घर-घर पहुंचाने में लिए वह रैली में हिस्सा लेंगे. यह यात्रा उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभाओं में जाएगी.

रोजगार गारंटी यात्रा का तीसरा दिन

बीजेपी महिला मोर्चा की बैठक
बीजेपी महिला मोर्चा की दो दिवसीय बैठक का आज दूसरा दिन है. बैठक में मोर्चा की राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ ही विभिन्न राज्यों की प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री, पार्टी की लोकसभा सदस्य, भाजपा शासित राज्यों की महिला सशक्तीकरण मंत्री समेत 200 से ज्यादा प्रतिनिधि भाग ले रही हैं.

बीजेपी महिला मोर्चा की बैठक

प्रियंका गांधी का लखनऊ दौरा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा यूपी में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज से एक सप्ताह के लिए लखनऊ में रहेंगी. प्रियंका उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले सकती हैं.

प्रियंका गांधी का लखनऊ दौरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details