रोडवेज मामले में सुनवाई
रोडवेज कर्मचारियों को वेतन न मिलने और राज्य सरकार द्वारा रोडवेज कर्मचारियों पर एस्मा लगाने के मामले पर नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान की खंडपीठ में होगी सुनवाई. रोडवेज कर्मचारी एसोसिएशन द्वारा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - Rishikesh-Karnprayag rail line
रोडवेज मामले को लेकर दायर याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. अपनी मांगों को लेकर आक्रोशित ग्रामीण ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन निर्माण कार्य का विरोध करेंगे. श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्रकरण को लेकर सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में आज सुनवाई होगी. इसके अलावा जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास.
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का विरोध
देवप्रयाग के सोड गांव में ग्रामीण ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे निर्माण का कार्य को रोकेंगे. पिछले लंबे समय से ग्रामीण स्थानीय युवाओं को रोजगार और मुआवजे देने की मांग कर रहे हैं.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्रकरण
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन समिति की श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्रकरण को लेकर सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में आज सुनवाई होगी. वादी समिति के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने शाही ईदगाह मस्जिद की जीपीआर सिस्टम तथा जिओ रेडियोलॉजी सिस्टम से खोदाई की मांग अदालत से की है.