- विधानसभा में फहराया जाएगा 101 फीट ऊंचा तिरंगा
उत्तराखंड विधानसभा भवन में आज 101 फीट ऊंचा झंडा फहराया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इसका शिलान्यास किया था. अब 16 अक्टूबर को 101 फुट ऊंचे तिरंगे का विधिवत लोकार्पण किया जाएगा.
- भारत-चीन सीमा का दौरा करेंगे सांसद तीरथ सिंह रावत
गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत का आज चमोली दौरे पर रहेंगे. जहां वे जोशीमठ पहुंचने के बाद सीमांत गांवों समेत भारत-चीन सीमा रिमखिम का दौरान करेंगे. जबकि, रात्रि विश्राम मलारी में करेंगे.
- प्रीतम सिंह करेंगे ट्रैक्टर रैली
कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह आज काशीपुर के बघेले वाला में ट्रैक्टर रैली निकालेंगे. साथ ही हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे. वहीं, प्रीतम सिंह सभा को भी संबोधित करेंगे.
- छात्रवृत्ति घोटाले के मामले HC में होगी अहम सुनवाई
प्रदेश के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले के मामले पर आज नैनीताल हाई कोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ की खंडपीठ में सुनवाई होगी. छात्रवृत्ति घोटाले की जांच को लेकर देहरादून निवासी राज्य आंदोलनकारी रविंद्र जुगरान ने जनहित याचिका दायर की है.
- नोटिस के विरोध में 'आप' करेगी प्रदर्शन
सरकार की ओर से आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को नोटिस दिए जाने के विरोध में आप हरिद्वार में प्रदर्शन करेगी. साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताएगी.
- बीएचएल के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे कर्मचारी
बीएचएल में कार्यरत कर्मचारी आंदोलन की राह पर है. कर्मचारियों की ओर बीएचएल कंपनी के प्रबंधक पर शोषण करने का आरोप लगाया है. कोरोना महामारी के दौरान कई कर्मचारियों के भुगतान में कमी, कैंटीन में सुविधा ना होने समेत विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारी बीएचएल गेट के बाहर विरोध-प्रदर्शन करेंगे.
- NH से हटाया जाएगा अतिक्रमण
ऋषिकेश में एनएच से आज भी अतिक्रमण हटाया जाएगा. सड़क के किनारों पर बनी दुकानों पर फिर से जेसीबी गरजेगी.
- सरकार की नीतियों के विरोध में 'आप' देगी धरना
प्रदेश सरकार की नीतियों के विरोध में आज आम आदमी पार्टी गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन करेगी. साथ ही विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने का काम करेगी.
- BJP में शामिल होंगे कई लोग
उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर विभिन्न राजनीतिक दल अभी से ही तैयारियों में जुट गए हैं. आज खटीमा में दूसरे दलों के नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल होंगे.
- ARTO चलाएंगे बसों में चेकिंग अभियान
टिहरी एआरटीओ नमन ओझा आज मास्क व सैनिटाइजर वितरित करेंगे. साथ ही बसों की चेकिंग भी करेंगे.
- कृषि कानून पर सामाजिक संस्था से जुड़े लोग करेंगे प्रदर्शन
रामनगर में कृषि कानून के विरोध में सामाजिक संस्था से जुड़े लोग प्रदर्शन करेंगे. उधर, विभिन्न क्षेत्रों में तरह-तरह के कार्य करने वाली महिलाओं को एक संस्था की ओर से सम्मानित किया जाएगा.
- आदमखोर गुलदार से निजात दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन
पिथौरागढ़ के चंडाक क्षेत्र में आदमखोर गुलदार से निजात दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीण प्रदर्शन करेंगे. वहीं, पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र में पेयजल की समस्या को लेकर कांग्रेसी धरना-प्रदर्शन करेंगे.
- अंतरराष्ट्रीय झूलापुल खोलने की मांग को लेकर व्यापारी करेंगे प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय झूलापुल खोलने की मांग को लेकर धारचुला के व्यापारी प्रदर्शन करेंगे. बीते 7 महीने से झूलापुल बंद होने से धारचुला में व्यापार ठप है. उधर, सड़क किनारे लंबे समय से लावारिस खड़ी गाड़ियों को सीज करने को लेकर पुलिस अभियान चलाएगी.
- गौरल चौड़ मैदान में होगा क्रिकेट का ट्रायल
चंपावत जिले में क्रिकेट एसोसिएशन गौरल चौड़ मैदान में ट्रायल शुरू करेगा. उधर, चमोली आम आदमी पार्टी बैठक करेगी. जिसमें पार्टी के गढ़वाल प्रभारी पत्रकार वार्ता करेंगे.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
उत्तराखंड विधानसभा भवन में आज 101 फीट ऊंचा झंडा फहराया जाएगा. गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत का आज चमोली दौरे पर रहेंगे. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...
news today