उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - Uttarakhand Today News

धानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे मन की बात. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग और रेल मंत्री पीयूष गोयल वेबीनार में हिस्सा लेंगे. पर्यटन के प्रति जागरुकता लाने के लिए आज मनाया जा रहा विश्व पर्यटन दिवस.

news today of uttarakhand
news today of uttarakhand

By

Published : Sep 27, 2020, 6:59 AM IST

1- आज 'मन की बात' करेंगे पीएम मोदी

सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों से 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिये जुड़ेंगे. विभिन्न विषयों और मुद्दों पर अपने विचार साझा करेंगे.

पीएम मोदी आज करेंगे मन की बात.

2- पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती वेबिनार

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर शाम 4.45 बजे केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग और रेल मंत्री पीयूष गोयल वेबीनार में हिस्सा लेंगे.

रेल मंत्री पीयूष गोयल वेबीनार में लेंगे हिस्सा.

3- जेईई एडवांस की परीक्षा आज

जेईई एडवांस की परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे के बीच और दूसरी पाली दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक होगी. परीक्षा के लिए बार 222 शहरों में 1150 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

JEE एडवांस की परीक्षाएं आज.

4- ऋषिकेश में आज AAP के कार्यालय का होगा उद्घाटन

आम आदमी पार्टी के ऋषिकेश विधानसभा कार्यालय का उदघाटन समारोह आज सुबह 11 बजे होगा. कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक पंकज पैन्यूली उपस्थित रहेंगे.

ऋषिकेश में आज होगा AAP के कार्यालय का उद्घाटन.

5- काशीपुर में संडे बाजार की अनुमति

काशीपुर में भी आज से संडे बाजार को लगाने की अनुमति प्रशासन ने दी है. उप जिलाधिकारी ने बाजार के ठेकेदार को 4 मीटर की दूरी, बाजार परिसर को सैनिटाइज कराने, हाथ धोने के लिए साबुन पानी की व्यवस्था करने जैसी अन्य सावधानियां बरतने के सख्त निर्देश दिये हैं.

काशीपुर में संडेबाजार को मिली अनुमति.

6- आज मनाया जा रहा डॉटर्स डे

आज मनाया जा रहा डॉटर्स डे (Daughter’s Day). इस दिन को भारत समेत दुनिया के कई देशों में धूमधाम से मनाया जाता है.

देश मना रहा डॉटर्ड डे.

7- विश्व पर्यटन दिवस आज

आज विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) भी मनाया जा रहा है. दुनियाभर के लोगों में पर्यटन के प्रति जागरुकता लाने और अधिक से अधिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ये दिन मनाया जाता है.

विश्व पर्यटन दिवस आज.

8- राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला आज

आईपीएल 2020 के 13वें सीजन में आज राजस्थान रॉयल्स अपना दूसरा मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी. इस बार उनके सामने किंग्स इलेवन पंजाब की टीम होगी. पंजाब ने पिछले मैच में आरसीबी को बुरी तरह से हराया है.

आज होगी राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच भिड़ंत.

ABOUT THE AUTHOR

...view details