उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

शिक्षक दिवस के अवसर पर दिल्ली में देशभर के 47 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. उत्तराखंड के दो शिक्षकों को भी राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

news today of uttarakhand
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : Sep 5, 2020, 7:00 AM IST

  • देश भर में मनाया जा रहा शिक्षक दिवस
    भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन के मौके पर पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है. इसके साथ ही देशभर में डिजिटल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
    देश भर में मनाया जा रहा शिक्षक दिवस.

  • राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार का वितरण
    देश के 47 शिक्षकों के साथ ही उत्तराखंड के दो शिक्षकों को भी मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार. उत्तराखंड से गवर्नमेंट हाईस्कूल पुडकुनी कपकोट बागेश्वर के प्रिंसिपल डॉ. केवलानंद कांडपाल और एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय कालसी की वाइस प्रिंसिपल सुधा पैन्यूली का हुआ है.
    राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार का वितरण.

  • छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेंगे हरक सिंह रावत
    शिक्षक दिवस कार्यक्रम में तीर्थनगरी ऋषिकेश पंहुचेंगे वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत. उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों को करेंगे सम्मानित. इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत आज जाएंगे कोटद्वार में शिक्षक दिवस पर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेंगे.
    छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेंगे हरक सिंह रावत.

  • अरविंद पांडे शिक्षकों से करेंगे संवाद
    सुबह 11 बजे से माननीय विद्यालयी शिक्षा, संस्कृत, खेल, युवा कल्याण एवं पंचायतीराज मंत्री अरविंद पाण्डेय शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के समस्त शिक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सीधा संवाद करेंगे.
    अरविंद पांडे शिक्षकों से करेंगे संवाद.

  • डॉ. राजकुमारी को मिलेगा टीचर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड
    विकासनगर में शिक्षक दिवस के अवसर उत्तराखंड की एक शिक्षिका को बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है. विकासनगर के केसरीचंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष को टीचर ऑफ द ईयर अवॉर्ड-2020 से सम्मानित किया जाएगा.
    डॉ. राजकुमारी को मिलेगा टीचर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड.

  • देहरादून डीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस
    आज सुबह 11 बजे जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित एनआईसी सभागार में कोविड-19 से संबंधित प्रेस वार्ता करेंगे. उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मामलों के बीच सभी सवालों के देंगे जवाब.
    देहरादून डीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

  • कांग्रेस का वर्चुअल सम्मेलन
    कांग्रेस पार्टी संगठनात्मक और आंदोलनात्मक धार देने के उद्देश्य से वर्चुअल सम्मेलन का कर रही आयोजन. अपने जिला कांग्रेस कॉन्टेक्ट वर्चुअल सम्मेलन के छठवें संगठनात्मक सम्मेलन की कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जिला चमोली से संवाद स्थापित करेंगे. इसमें सभी नेता ब्लॉक और जिले के कार्यकर्ताओं से भविष्य के कार्यक्रमों और कांग्रेस की मजबूती को लेकर चर्चा करेंगे.
    कांग्रेस का वर्चुअल सम्मेलन.

  • सचिवालय कर्मचारियों का मोर्चा
    सचिवालय प्रशासन द्वारा संघ के पदाधिकारी दीपक जोशी के खिलाफ जारी किये गए जांच के आदेश के बाद कर्मचारियों में उबाल. आज से कर्मचारी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे.
    सचिवालय कर्मचारियों का मोर्चा.

  • सतपाल महाराज शासकीय कार्यों को करेंगे पूरा
    कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज आज देहरादून में रहेंगे. इस दौरान वह प्रदेश में पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों को लेकर अधिकारियों से जानकारियां लेंगे.
    सतपाल महाराज शासकीय कार्यों को करेंगे पूरा.

  • प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ
    शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक आज हरिद्वार रहेंगे. शाम को 4 बजे देहरादून के राजपुर रोड स्थित साईं मंदिर के सामने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ करेंगे.
    प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details