उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज उधम सिंह नगर बढ़ रहे कोरोना को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक करेंगे. वन मंत्री हरक सिंह रावत सिद्धबली मंदिर में आयोजित गणेश चतुर्दशी के कार्यक्रम में शामिल होंगे. कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य आज श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को राशन वितरित करेंगे. विधायक महेश नेगी के प्रकरण को लेकर कांग्रेसी पुतला दहन करेंगे. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास.

news today
news today

By

Published : Aug 22, 2020, 7:00 AM IST

  • CM त्रिवेंद्र आज उधम सिंह नगर में बढ़ रहे कोरोना को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक
    उधमसिंह नगर जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान जिलाधिकारी रंजना राजगुरु समेत जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहेंगे.
    त्रिवेंद्र सिंह रावत.
  • गणेश चतुर्दशी के कार्यक्रम में शामिल होंगे हरक सिंह रावत
    वन मंत्री हरक सिंह रावत आज कोटद्वार में रहेंगे. जहां वो सिद्धबली मंदिर में आयोजित गणेश चतुर्दशी के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
    हरक सिंह रावत.

  • मदन कौशिक आज कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात
    शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक आज हरिद्वार में रहेंगे. इस दौरान कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. उधर, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज आज अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल से देहरादून के लिए रवाना होंगे.
    मदन कौशिक.
  • यशपाल आर्य पंजीकृत श्रमिकों को बांटेंगे राशन
    कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य आज श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को राशन वितरित करेंगे. इस दौरान वो बाजपुर विधानसभा के कई गांवों में जाएंगे. आर्य आज खम्बारी, बन्नाखेड़ा, कैंप कार्यालय, कानोरा कानोरी और महेश पूरा जाएंगे.
    यशपाल आर्य.
  • संगठनात्मक बैठकों में भाग लेंगे प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू
    बीजेपी के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश और प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू देहरादून पहुंचे चुके हैं. दोनों आज प्रदेश कार्यालय में विभिन्न संगठनात्मक बैठकों में भाग लेंगे. बीजेपी के मीडिया डॉ. देवेन्द्र भसीन ने कहा कि दोनों राष्ट्रीय नेता रविवार तक प्रदेश में ही रहेंगे.
    श्याम जाजू.

  • संचार व्यवस्था बहाल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे लोग
    पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में आज सीमांत क्षेत्रों के लोग संचार व्यवस्था बहाल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे. जबकि, जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे आपदा राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे. उधर, आपदाग्रस्त धारचूला, मुनस्यारी और बंगापानी तहसील में राहत कार्य जारी रहेंगे.
    प्रदर्शन.

  • सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर कांग्रेसी देंगे धरना
    अल्मोड़ा में बदहाल सड़कों को दुरुस्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस धरना देगी. जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडेय और नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतैला के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेसियों का रोडवेज वर्कशॉप कर्नाटक खोला के पास धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम है.
    बदहाल सड़क.

  • विधायक महेश नेगी के प्रकरण को लेकर पुतला दहन करेंगे कांग्रेसी
    कांग्रेस आज विधायक महेश नेगी के प्रकरण मामले पर हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. साथ ही कांग्रेसी प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर विधायक महेश नेगी को पार्टी से बाहर करने और जल्द गिरफ्तारी की मांग करेंगे. उधर, चंपावत में भी कांग्रेसी प्रदर्शन करेंगे.
    प्रदर्शन.
  • काशीपुर महानगर कांग्रेस कमेटी करेगी प्रदर्शन
    काशीपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर द्वाराहाट विधायक यौन शोषण मामले को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस ने राज्य सरकार के दबाव में कार्रवाई न किए जाने का आरोप लगाया है. इस दौरान कांग्रेसी रामनगर रोड पर राज्य सरकार का पुतला दहन भी करेंगे.
    पुलता दहन.

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे अस्पताल का उद्घाटन
    केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन आज 8वीं वाहिनी एनडीआरएफ में नवनिर्मित 10 बेड के अस्पताल का उद्घाटन करेंगे.
    डॉ. हर्ष वर्धन.

ABOUT THE AUTHOR

...view details