उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज भारत सरकार की ओर से हाल ही में कृषि सुधार के लिए किए गए कामों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे. साथ ही बंशीधर भगत के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज आज अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल क्षेत्र भ्रमण पर रहेंगे. वहीं, जौलजीबी को इनरलाइन बनाने की मांग को लेकर धारचूला के ग्रामीण प्रदर्शन करेंगे. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास.

news today
news today

By

Published : Aug 21, 2020, 6:59 AM IST

  • CM त्रिवेंद्र कृषि सुधार के कामों को लेकर करेंगे वीसी
    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज भारत सरकार की ओर से हाल ही में कृषि सुधार के लिए किए गए कामों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे. सीएम सुबह 11:30 बजे ये बातचीत करेंगे.
    त्रिवेंद्र सिंह रावत.

  • सीएम त्रिवेंद्र सिंह आज बंशीधर भगत के गृह प्रवेश में करेंगे शिरकत
    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज बंशीधर भगत को मिलने वाले सरकारी आवास पर पहुंचेंगे. जहां वो गृह प्रवेश कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उतराखंड़ मे परंपरानुसार राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष को सरकार, सरकारी आवास मुहैया कराती है.
    बंशीधर भगत.

  • चौबट्टाखाल भ्रमण पर रहेंगे सतपाल महाराज
    कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज आज अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल क्षेत्र भ्रमण पर रहेंगे. कोरोनाकाल से पहले भी सतपाल महाराज अपने क्षेत्र के भ्रमण कर चुके हैं. इसलिए इस बार काफी एहतियात के साथ भ्रमण पर रहेंगे.
    सतपाल महाराज.

  • नगर निगम अपनी-अपनी रैंकिंग को लेकर करेंगे समीक्षा
    आज नगर निगम अपने-अपने रैंकिंग को लेकर समीक्षा करेंगे. बता दें कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में देहरादून नगर निगम ने 124वां स्थान हासिल किया है. वहीं, साफ-सफाई के मामले की करें तो मुनि की रेती नगर पालिका की बादशाहत इस साल भी कायम है. देश में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में मुनी की रेती नगरपालिका 12वें पायदान पर रही.
    स्वच्छ सर्वेक्षण-2020.

  • आज से फिर शुरू होगा जन औषधि केंद्र
    चमोली जिला अस्पताल गोपेश्वर में आज एक बार फिर से जन औषधि केंद्र शुरू किया जाएगा. दोपहर एक बजे अपर जिलाधिकारी मोहन सिंह बर्निया इस केंद्र का शुभारंभ करेंगे.
    जन औषधि केंद्र.

  • इनरलाइन की मांग को ग्रामीण करेंगे प्रदर्शन
    जौलजीबी को इनरलाइन बनाने की मांग को लेकर धारचूला के ग्रामीण प्रदर्शन करेंगे. पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे आपदा राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे.
    इनरलाइन.
  • आपदाग्रस्त इलाकों में जारी रहेगा राहत कार्य
    पिथौरागढ़ जिले के आपदाग्रस्त धारचूला, मुनस्यारी और बंगापानी तहसील में राहत कार्य आज भी जारी रहेंगे. बता दें कि जुलाई महीने में बारिश ने कहर बरपाया था. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी. जबकि, कई परिवार बेघर हो गए हैं.
    आपदा.
  • मसूरी में होम स्टे एसोसिएशन की होगी बैठक
    मसूरी में होम स्टे एसोसिएशन की बैठक होगी. इस दौरान होम स्टे स्वामी की कोविड-19 में हुई आर्थिक नुकसान को लेकर मंथन करेंगे. साथ ही अन्य मुद्दों पर भी बात करेंगे.
    होम स्टे.

  • SDM भूस्खलन को लेकर करेंगे अधिकारियों संग बैठक
    मसूरी एसडीएम मनीश कुमार आज मसूरी-देहरादून मार्ग पर हो रहे भूस्खलन को लेकर संबधित अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. मसूरी-देहरादून मार्ग पर कई जगह पहाड़ दरकने और भूस्खलन से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको देखते हुए मसूरी एसडीएम मनीष कुमार ने तत्काल प्रभाव से लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका प्रशासन के साथ समस्या के निदान को लेकर बैठक करने की योजना बनाई है.
    देहरादून-मसूरी रोड.
  • DM मंगेश घिल्डियाल NH-94 को लेकर करेंगे बैठक
    टिहरी जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल आज एनएच-94 सड़क के मुद्दे को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. साथ ही कोरोना को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी की भी समीक्षा होगी.
    जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल.

  • अशोक अरोड़ा निलंबन मामले में हो सकती है सुनवाई
    सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव पद से निलंबित वकील अशोक अरोड़ा की अपने निलंबन के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई कर सकता है.
    दिल्ली हाई कोर्ट.

ABOUT THE AUTHOR

...view details