उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नवनियुक्त महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने ग्रहण किया पदभार, विभागीय कार्यों की ली जानकारी - DG Information Banshidhar Tiwari

नवनियुक्त महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने आज विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण करते ही बंशीधर तिवारी ने विभागीय कार्यों की जानकारी ली. साथ ही मीडिया के साथ बेहतर समन्वय के साथ नवीन तकनीक के उपयोग पर विशेष ध्यान दिए जाने की बात कही है.

Banshidhar Tiwari
डीजी बंशीधर तिवारी

By

Published : Sep 1, 2022, 2:19 PM IST

देहरादून:आईएएस रणवीर सिंह को हटाए जाने के बाद सूचना महानिदेशक बने बंशीधर तिवारी (DG Information Banshidhar Tiwari) ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया है. कार्यभार ग्रहण करने के बाद बंशीधर तिवारी ने विभागीय कार्यों की जानकारी ली. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं और नीतियों को जनमानस तक पहुंचाने के लिए सूचना विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मीडिया के साथ बेहतर समन्वय के साथ नवीन तकनीक के उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जाए. सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जन को सुलभता से मिले, इसके लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों का प्रयोग किया जाए. सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जाए.
पढ़ें- उत्तराखंड में IAS-PCS अधिकारियों के विभागों में फेरबदल, बंशीधर तिवारी बने डीजी सूचना, ये है पूरी सूची

सूचना महानिदेशक ने कहा कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों को मीडिया से बेहतर समन्वय कर जनमानस तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला सूचना कार्यालयों के सुदृढ़ीकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार एवं प्रसार हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details