उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिकट आवंटन में महिलाओं का जो प्रतिशत होना चाहिए था, वह नहीं रहा है: ज्योति रौतेला - Jyoti Rautela Mahila Congress State President

महिला कांग्रेस की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी और कहा कि प्रत्याशियों को जिताने के लिए महिला कांग्रेस भरसक कोशिश करेगी.

Uttarakhand Congress News
महिला कांग्रेस की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला.

By

Published : Jan 29, 2022, 3:01 PM IST

Updated : Jan 29, 2022, 3:33 PM IST

देहरादून: महिला कांग्रेस की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला आज कांग्रेस मुख्यालय पहुंची, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो ये नहीं कहेंगी कि उत्तराखंड में महिलाओं की अनदेखी की गई है और यहां बहुत सारे फैक्टर काम करते हैं. लेकिन कुछ महिलाओं को यहां जरूर टिकट दिए गए, लेकिन वह मानती हैं कि प्रदेश में टिकट आवंटन में महिलाओं का जो प्रतिशत होना चाहिए था, वह नहीं रहा है.

कांग्रेस मुख्यालय पहुंची ज्योति रौतेला ने कई सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आज उनके सामने प्राथमिकताएं बहुत सारी हैं. कांग्रेस के जो प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, उनके समर्थन में महिला कांग्रेस की टीमों को लगाया जाएगा. महिला कांग्रेस की प्रत्येक टीम हर प्रत्याशी के पास जाकर उन्हें जिताने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं को भी टिकट दिया है, ऐसे में हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि उन्हें जिताने के लिए भरसक प्रयास किया जाए.

महिला कांग्रेस की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला का जोरदार स्वागत.

पढ़ें-लालकुआं सीट हरीश रावत के लिए राजनीतिक मौत का कुआं साबित होगी- विजय बहुगुणा

वहीं 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' अभियान के बार में ज्योति रौतेला का कहना है कि वह यह नहीं बोलेंगी कि उत्तराखंड में महिलाओं की अनदेखी की गई है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के इस मुहिम के अनुरूप उत्तर प्रदेश में महिलाओं को 40% राजनीतिक प्रतिनिधित्व दिया गया है. रही बात उत्तराखंड की तो यहां बहुत सारे फैक्टर हैं, कुछ महिलाओं को यहां जरूर टिकट दिए गए, लेकिन वह मानती हैं कि प्रदेश में टिकट आवंटन में महिलाओं का जो प्रतिशत होना चाहिए था वह नहीं रहा.

पढ़ें-उत्तरकाशी: CM धामी ने घर-घर जाकर केदार रावत के लिए मांगे वोट, बोले- ये चुनाव काम और कारनामों वालों के बीच

उन्होंने कहा कि इस समय भाजपा को हराना उनके मुख्य प्राथमिकता में शामिल है, इसके लिए महिलाओं की टीमें प्रतिभाग करेंगी और कांग्रेस को चुनाव में जीत दिलाएंगी. बता दें कि इससे पहले सरिता आर्य महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष थी, लेकिन टिकट ना मिलने से नाराज सरिता आर्य ने भाजपा का दामन थाम लिया है. इसके बाद कांग्रेस ने महिलाओं के आक्रोश को दूर करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने ज्योति रौतेला पर विश्वास जताते हुए उन्हें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है. वहीं महिला कांग्रेस की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला आज शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंची थी.

Last Updated : Jan 29, 2022, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details