देहरादून: सार्वजनिक वितरण प्रणाली के इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट के तहत राशन कार्ड की एक सेंट्रल रिपोजिटरी बनाने का कार्य किया जा रहा है. इसके तहत स्मार्ट राशनकार्ड बनाने के लिए केंद्र सरकार ने नई व्यवस्था लागू कर दी है. इस व्यवस्था के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति परिवार से अलग राशन कार्ड बनवाता है तो उसे रसोई गैस और बिजली कनेक्शन की रसीद आवेदन के साथ अनिवार्य रूप से लगानी होगी.
विभाग की ओर से स्मार्ट राशन कार्ड के डिजिटाइजेशन पर कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत उपभोक्ताओं से आधार कार्ड सहित सभी कागज मांगे जा रहे हैं. वहीं, देहरादून जिला आपूर्ति विभाग द्वारा स्मार्ट राशनकार्डों के सत्यापन का काम भी चल रहा है. साथ ही केंद्र सरकार ने राशन में हो रहे फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने के लिए अब नए राशन कार्ड बनवाने वाले लोगों के लिए गैस और बिजली बिल की रसीद जमा करवाना अनिवार्य कर दिया है.